बड़ी खबर :716 हुई उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या,
May 29, 20201,987 Views
8 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन में 114 इससे पहले दो बजे के हेल्थ बुलेटिन में 102 पॉजिटिव आये थे
देहरादून । आज उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव नेे भारी संंख्या में वृद्धि हुई है। आज कोरोनावायरस कोविड-19 के 216 लोग संक्रमित मिले। बता दें कि राज्य में दोपहर 2:00 बजे तक 102 लोगों में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई तो शाम 8:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन आने तक 114 और लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है।