देहरादून। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप की स्थिति है। हालांकि, रिपोर्ट आने से पहले ही कैबिनेट मंत्री के आवास को क्वारंटाइन किया जा चुका है।
चूंकि उनकी पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लिहाजा अब मंत्री जी की भी कोरोना जांच स्वाभाविक है।
बड़ी और चिंताजनक खबर ये भी हूं कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज दो-दो केबिनेट बैठक में भाग ले चुके हैं। ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि क्या केबिनेट बैठक में भाग लेने वाले सभी मंत्रियों और स्वयं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को क्वारंटाइन किया जाएगा। इसके अलावा कैबिनेट बैठक में तमाम बड़े अधिकारी भी शामिल होते हैं, उनका क्या होगा।