अंबेडकरनगर। जिले के टांडा नगर क्षेत्र में दिनदाहड़े बैखोफ बदमशों ने आइसीआइसीआइ बैंक में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बेहद फिल्मी अंदाज में बाइक सवार बदमाश बैंक के अंदर गए और असलहे के बल पर बैंक से 20 लाख रुपये लूटकर नदारद हो गए । जब गार्ड ने रोकने की कोशिश की तो उसे भी जान से मारने की धमकी देते हुए ताबड़तोड फायरिंग करते हुए फरार हो गए। यह है मामला बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े टांडा नगर में स्थित आइसीआइसीआइ बैंक की शाखा में लाखों रुपये की लूट की। दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाश सोमवार दोपहर 12.40 बजे बैंक के अंदर आए। तीन बदमाश अंदर और एक बाहर गेट पर खड़ा हो गया। अंदर गए बदमाशों ने पहुंचते ही बैंक कर्मियों को असलहे के बल पर कब्जे में कर लिया और दो बैगों में रुपये भर लिए। शोर की आवाज सुनकर जब गार्ड अंदर आया तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गया। उसने तत्काल बाहर निकलकर बैंक का गेट बंद कर दिया, लेकिन बाहर खड़े बदमाश ने उस पर पिस्टल तान दी। जिसके बाद उसने गेट खोल दिया। वहीं अंदर गए तीनों बदमाश दो बैग लेकर निकल आए। बैंक कर्मियों के अनुसार लुटेरे 20 लाख रुपये लूटकर भागे हैं।
Check Also
अमेरिका में राहुल और मोदी को तवज्जो@राकेश अचल
🔊 Listen to this भारत के नेता सचमुच महान हैं। वे सात समंदर पार जाकर …