काशीपुर। जनशक्ति विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौ आरिफ खान मुख्यअतिथि ने हरिदेव कॉलेज ऑफ लॉ मे छात्र छात्राओं व युवाओं को नशा ना करने के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा कि युवा नशे से दूर रहें।तथा साथ ही अपने आसपास लोगो को नशे के खिलाफ जागरूक करें।तथा आने वाली पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए जन जागरुकता अभियान चलाये । जिससे इस नशे को हम सब लोग मिलकर हरा सके।युवा वर्ग का एक बड़ा हिस्सा नशे का शिकार हो रहा है।नशे के मामले में महिलाएं भी पीछे नहीं है। सबसे ज्यादा नशा युवा पीढ़ी कर रही है।युवा, जिसके हाथ में देश का भविष्य है वही नशे में बर्बाद हो रहा है। युवा वर्ग नशे की चपेट में आ जाता है। युवाओं की नई उम्र के जोश में युवा नशे के लिए कुछ भी कर सकता है। वह अपराध करने से भी नही चुकता है।संगठन ने सैकड़ो लोगों को नशा मुक्त करवा दिया गया, 200 लोगों पर हम नशा छुड़वाने के लिए इन दिनों कार्य कर रहे हैं, हमारी टीम पूरे उत्तराखंड में इस अभियान में लगी हुई है जनशक्ति विकास संगठन का प्रयास है कि युवाओं को खेल की ओर आकर्षित कर संगीत की ओर आकर्षित कर प्यार और स्नेह के साथ नशा छुड़वाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि उनका मानसिक रूप संतुलन में आ सके।संगठन के साथ आम जनता युवा स्कूली बच्चे साथ में आकर संगठन की सराहना कर रहे हैं इस कार्यक्रम डायरेक्टर डॉ.गुरमित सिंह,भूपेन्द्र सिंह,मैनेजिंग डायरेक्टर,डॉ. श्याम लाल प्राचार्य,डॉ.सजय कुमार शर्माश्रीमति अलभा चौहान ,अनुप्रास रजत,इकरार अहमद,मनीष कुमार,सरफराज,मोबीन,सपना, असलम खान,राजिमखान,इफरा,सीमा,मुस्कान,वसीम,अजरा,सीमा,रुखसना,सलीम जावेद,फरीद सिददीकी,आदि मौजूद थे।
Check Also
झटका:चंडोक ने अपने पद से इस्तीफा दिया, पढ़ें पूरी खबर
🔊 Listen to this ये अपने आप में एमेजॉन बेब सर्विसेज के लिए बड़ी घटना …