नशे के कारोबार कच्ची शराब,गाँजा,भाँग के अवैध कारोबार के खिलाफ आज दुसरे दिन भी जस्सागाँजा,चैनपुरी,गोबरा व मडैया की महिलाओं ने महापंचायत का आयोजन किया। जिसमें आज विधायक प्रतिनिधि जगमोहन सिंह बिष्ट ,राज्य महिला आयोग की पू॰उपाध्यक्ष अमिता लोहनी व रामनगर कोतवाल भी मौजूद रहे। महापंचायत का संचालन नैनीताल दुग्घ सँघ उपाध्यक्ष बिरेन्द सिंह मेहरा ने किया।इस अवसर पर अपने संबोधन में अमिता लोहनी ने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि इस नशे के खिलाफ अभियान में हम सब महिलाओं के साथ हैं। विधायक प्रतिनिधी जगमोहन बिष्ट व दुग्घ संध उपाध्यक्ष वीरेन्द्र मेहरा ने रामनगर कोतवाल को आगाह करते हुए कहा कि अगर पुलिस अवैध शराब व नशे का कारोबार के विरूद्ध कार्रवाई प्रभावी तरीके से नहीं करती बन्द तो इन ग्रामीण महिलाओं के साथ घरने-प्रदर्शन पर खुद बैठेगें। इस पर कोतवाल ने जल्द ही अवैध शराब बन्द करवाने व कानून ब्यवस्था ठीक करने का आश्वासन दिया।
Check Also
अमेरिका में राहुल और मोदी को तवज्जो@राकेश अचल
🔊 Listen to this भारत के नेता सचमुच महान हैं। वे सात समंदर पार जाकर …