दिलचस्प : पति पत्नी दोनों ब्लाक प्रमुख बने, एक भाजपा से तो एक कांग्रेस से
November 3, 2019317 Views
पति महेंद्र सिंह राणा और पत्नी बीना राणा
पौड़ी। एक घर में दो ब्लाक प्रमुख। एक कांग्रेस से तो दूसरा भाजपा से। जी हाँ, पौड़ी जिले के दो क्षेत्र पंचायत के ब्लाक प्रमुख पद पर पति और पत्नी निर्विरोध निर्वाचितहुए हैं। कल्जीखाल से ब्लाक प्रमुख बनी श्रीमती बीना राणा भाजपा के टिकट पर निर्विरोध निनिर्वाचित हुई हैं। जबकि द्वारीखाल से पति महेंद्र सिंह राणा निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बने हैं । बतादें कि इइससे पहले महेंद्र सिंह राणा कल्जीखाल से ब्लाक प्रमुख रह चुके हैं।
मजे की बात यह है कि दोनों के समर्थक आपस में भिड़ते रहते हैं।