केलाखेड़ा (राहुल सक्सैना) । नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर उपजिलाधिकारी एपीवाजपेयी ने आज औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने सफाई व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया लेकिन खाली स्थानो पर कूड़ा डाल रहे लोगो को चिन्हित कर नगर पंचायत से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
केलाखेडा। केलाखेडा नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था को लेकर उपजिलाधिकारी बाजपुर ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर के विभिन्न नालो व नगर में हो रही सफाई पर व्यवस्था को देख खुशी जाहिर कर खुले में कूड़ा फेंक रहे लोगो को चिन्हित करने को नगर पंचायत से कहा।
उपजिलाधिकारी बाजपुर ए0पी0 बाजपेई द्वारा बताया गया कि कूढे निस्तारण की समस्या को लेकर सर्वे कर जगह चिन्हित कर ली गई है संयुकत रूप से कलस्टर बनाया गया है जल्द ही जगह विभाग को सौप दी जायेगी जिसमें चार जगर गदरपुर,केलाखेडा,बाजपुर व सुल्तानपुर पट्टी का कूढ वहा डाला जायेगा।
Check Also
आज का पंचाग :कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानिये अपना राशिफल, बता रहे हैं आचार्य धीरज याज्ञिक
🔊 Listen to this *आज का पंचांग एवं राशिफल* *०१ फरवरी २०२३* सम्वत् -२०७९ सम्वत्सर …