किस्मत कैसे बदलती है यह फुटपाथ और रेलवे स्टेशन पर गाने वाली रानू मंडल से बेहतर कोई नहीं जान सकता इस समय । हिमेश ने रानू मंडल को ‘हैप्पी होर्डिं एंड हीर’ का गाना ‘तेरी मेरी’ गाने के लिए करीब 6-7 लाख रुपये ऑफर किए। लेकिन रानू ने इतने सारे पैसे लेने के लिए मना कर दिया। हिमेश ने रानू को जबरदस्ती पैसे दिए और कहा कि बॉलीवुड में तुम्हें सुपरस्टार बनने से कोई नहीं रोक सकता है।पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर के मशहूर गानो को गा अपना जीवन यापन करने वाली रानू मंडल की किस्मत बदल गई है। याद दिला दें कि हाल ही में रानू को टीवी सिंगिंग शो सुपर सिंगिग के स्टेज पर देखा गया।हालांकि हिमेश या रानू की तरफ से फीस को लेकर कोई बात नहीं कही गई है । रानू का कहना है कि ये उनकी दूसरी जिंदगी है और इसे वो बेहतर बनाने की कोशिश करेंगी । रानू मंडल ने ‘एक प्यार का नगमा है’ गाकर रातों रात सुपरस्टार बन गई अपने एक वीडियो के चलते रानू मंडल ने पूरे देश में अपनी दमदार पहचान बना ली है सबसे बड़ी बात तो यह है कि रानू मंडल अब बॉलीवुड में भी एंट्री करने वाली है। बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया ने अपने इनस्टाग्राम अकाउंट पर रानू मंडल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रानू मंडल उनकी फिल्म ‘हैप्पी होर्डिं एंड हीर’ का गाना ‘तेरी मेरी’ गाते हुए नजर आईं। सोशल मीडिया पर रानू मंडल का रिकार्डिंग वीडियो काफी वायरल हुआ। इस खबर के बीच में एक और खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो सिंगर हिमेश रेशमियां ने रानू को इस गाने के लिए उनकी पहली सैलरी दी है, जिसकी रकम ज्यादा होने की वजह से रानू ने मना कर दिया है।
Check Also
झटका:चंडोक ने अपने पद से इस्तीफा दिया, पढ़ें पूरी खबर
🔊 Listen to this ये अपने आप में एमेजॉन बेब सर्विसेज के लिए बड़ी घटना …