Breaking News

काशीपुर रेलवे प्लेटफार्म पर अनधिकृत पानी बेचते हुए चार गिरफ्तार

खराब पानी बेचते हुए पकड़े गए आरोपी

काशीपुर (आकाश गुप्ता) ।रेलवे स्टेशन पर अनधिकृत रूप से पानी की बोतल बेचने पर जीआरपी ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रेलवे प्लेटफार्म पर रेलवे द्वारा अनुमोदित पानी की बोतल के बदले दूसरी कंपनी का कम गुणवत्ता वाली पानी की बोतल यात्रियों को बेच रहे थे।

 निरीक्षक ओपी मीणा  ने बताया कि इज्जतनगर मंडल अधीक्षक के आदेश पर 8 और 9 जुलाई को रेलवे प्लेटफार्म पर चैकिंग की जानी है। इस क्रम में आज उन्होंने तथा   सहायक उप निरीक्षक सिवरा कांस्टेबल रमेश सिंह ने काशीपुर और पीपलसाना स्टेशन पर छापा मारकर चारों को कम गुणवत्ता वाली पानी की बोतल बेचते हुए गिरफ्तार कर लिया। काशीपुर में प्लेटफार्म नंबर की कैंटीन पर ललित पुत्र महेश निवासी कटोराताल काशीपुर व ब्रजेश पुत्र नत्थू निवासी सेहल जिला संभल और पीपलसाना स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की कैंटीन पर रियाजुलहक पुत्र अब्दुल हक निवासी नागफनी मुरादाबाद तथा रिजवान को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

झटका:चंडोक ने अपने पद से इस्तीफा दिया, पढ़ें पूरी खबर

🔊 Listen to this ये अपने आप में एमेजॉन बेब सर्विसेज के लिए बड़ी घटना …