
काशीपुर । मिस्सरवाला के समीप रोडवेज बस से कुचले कांवरिये की शिनाख्त हो गई। उसके परिजन आज देर सांय काशीपुर पहुंचे और उसकी शिनाख्त की है।
मृतक कांवरियां रामपुर जनपद के देवरनिया सुमाली का पप्पू सैनी पुत्र रामकुंवर था। मृतक के छोटे भाई प्रेम सैनी और साढू भाई हरिओम ने बताया कि जब मृतक के साथ के सभी कांवरिये गांव में पहुंच गए तो पप्पू को न पाकर उन्होंने पूछताछ की। इसी बीच उन्हें जानकारी मिली कि काशीपुर में एक कांवरिये की रोडवेज बस से कुचलकर मौत हो गई थी। तब वह लोग काशीपुर पहुंचे जहाँ से मंडी चौकी इंचार्ज विजेन्द्र सिंह के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव को देखकर उसकी शिनाख्त की।
बता दें कि पहले मृतक के रूद्रपुर खेड़ा के होने की संभावना जताई जा रही थी। मृतक पप्पू सैनी के चार लड़के और दो लड़किया हैं। मृतक पेशे से मजदूर था।