Breaking News

काशीपुर :एच एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित

काशीपुर । विज्ञान दिवस पर एच एस एम पब्लिक स्कूल  में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने अपने मॉडल प्रस्तुत किये। इससे पूर्व  प्रार्थना में छात्रों ने डा. सी वी रमन को याद किया। 

इस दिन डा.सी. वी.रमन को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनकी स्मृति में स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा छ: की सिमरन वृत्तिका अंशिका ने सही प्रकार से कूड़े का निस्तारण पर प्रतिदर्श प्रस्तुत किया। कक्षा सात के शनि यशराज अभय ने इलेक्ट्रिक सर्किट का प्रतिदर्श तथा अन्य कक्षा के छात्र-छात्रों ने विभिन्न मॉडल जैसे विंडमिल आठ की तुषा सृष्टि पलकप्रीत अदिति सिंह ने रिफ्लेक्शन से जुड़े मॉडल प्रस्तुत किये। पलक ठाकुर सलोनी सोनी ने सोयल एक्सपैरिमेंट कर पर्कुलेशन रेट का प्रदर्शन किया इसके साथ ही साथ कक्षा सात की आँचल अनुरीत सरनजीत आदि ने सोलर एनर्जी ऋषभ भूपेंदर आदि ने एसिड एन्ड बेस का मॉडल प्रस्तुत किया।

प्रदर्शनी में अभिभावक भी शामिल हुए।  स्कूल की प्रबंधिका श्रीमती उमा वात्सल्य प्रधानाचार्य आशीष पंडा एवं अन्य शिक्षकों ने प्रस्तुतकर्ता छात्रों से मॉडल से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे जिनका छात्रों ने समुचित उत्तर दिया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मुख्यमंत्री धामी ने किया मतदान

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (19 अप्रैल 2024) खटीमा जिला उधम सिंह नगर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-