
हल्द्वानी ।जिलाधिकारी नैनीताल ने बचपन से ही एक दुर्घटना के कारण बीमारी से जूझ रही एक बालिका की मदद के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की । बता दें कि शनिवार 03 अगस्त को नीमा भट् अपनी पुत्री सौम्या भट्ट (13 वर्ष) निवासी ग्राम पतलिया तहसील कालाढूगी अपनी समस्या लेकर जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय हल्द्वानी मे आयी थी। उन्होने बताया कि सौम्या बचपन मे दाल के भगौने मे गिरने से चेहरा व दाया कांन व हाथ पूरी तहर झुलस गया था जिसकी शिक्षा एवं ईलाज के लिए आर्थिक सहायता हेतु जिलाधिकारी से मांग की।
कुमारी सौम्या की शिक्षा एवं इलाज के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने गम्भीरता से लेते हुये सौम्या के शिक्षा एवं इलाज हेतु कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सौम्या व उसकी माता को 50 हजार रूपये का चैक प्रदान किया। सौम्या कक्षा 6 में केवीएम स्कूल लामाचैड में पढती है। जिलाधिकारी ने सौम्या की माता से बेटी की पढाई पर विशेष ध्यान देने को कहा साथ ही भविष्य मे भी सहायता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सिटी मजिस्टेट प्रत्युष सिह, उपनिदेशक सूचना योगेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।