Breaking News

विधानसभा में रो पड़े येदियुरप्पा, मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (26 जुलाई, 2021)

मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की अटकलों के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा विधानसभा में रो पड़े और अश्रुपूर्ण भावना के साथ कहा कि आज वो लंच के बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। दिलचस्प बात ये है कि आज ही उनकी सरकार को दो साल पूरे हो रहे हैं।

विधानसभा में इस दौरान 78 साल के येदियुरप्पा ने एक इमोशनल स्पीच दी, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके दो सालों के कार्यकाल में लगातार उनकी परीक्षा हुई है। उन्होंने कहा, ‘जब अटल बिहारी जी प्रधानमंत्री थे, तो उन्होंने मुझसे केंद्र में मंत्री बनने को कहा था, लेकिन मैंने मना कर दिया कि मैं कर्नाटक में ही रहूंगा। उन्होनें कहा कि यहां हमेशा मेरी अग्निपरीक्षा होती रही है। पिछले दो सालों में कोविड परीक्षा ले रहा था।’

हफ्ते भर से कर्नाटक में सीएम पद को लेकर सियासी ड्रामा चल रहा था। कुछ वक्त पहले येदियुरप्पा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, जिसके बाद अटकले लग रही थीं कि बीजेपी आलाकमान उन्हें पद से हटाना चाहती है।

Check Also

उम्मीद थी कि स्मृति ईरानी अपने विभाग का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगी, लेकिन वो बचती हैं : कांग्रेस

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (28 मार्च 2024) कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-