Breaking News

उत्तराखंड :सूबे की राजनीति में नहीं होना चाहिए कोई बदलाव :मनीष वर्मा

देहरादून । पूर्व राज्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष वर्मा ने सूबे में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर जारी बयान में कहा है कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड ने विकास के नये आयाम छुये हैं।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भाजपा ने तमाम उपचुनाव में विजय हासिल की है।. भाजपा नेता मनीष वर्मा ने कहा कि उत्तराखंड के पांचो सासंद का चुनाव मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के कार्यकाल में हुये और पांचों सीटों पर विजय प्राप्त की गई। त्रिवेन्द्र सिंह रावत के कुशल चुनाव प्रबंधन से भाजपा को जीत मिली। श्री वर्मा ने कहा कि त्रिवेन्द्र सिंह रावत उत्तराखंड के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके ऊपर आज तक कोई आरोप नहीं लगा। 

निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री के कुशल प्रबंधन के चलते पूरे राज्य में जो भारी जीत हासिल की थी उससे यहाँ की जनता का मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के प्रति विश्वास का पता चलता है। उन्होंने कहा कि देश के पांच राज्यों में चल रही चुनाव प्रक्रिया के बीच मुख्यमंत्री पद पर कोई बदलाव नहीं होगा और न आगे ही होगा। उत्तराखंड का चुनाव भी 2022 में त्रिवेन्द्र के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। मनीष वर्मा ने कहा कि देहरादून में आयोजित बैठक सल्ट उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन को लेकर बुलाई गई है। प्रदेश में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हो रहा है।

N
T
शब्द
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मौसम बदलने के आसार

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (28 मार्च 2024) देहरादून: प्रदेश भर में बढ़ …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-