Breaking News

सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग में पांच की मौत, ‘कोविशील्‍ड’ वैक्‍सीन का निर्माण नहीं होगा प्रभावित

@शब्द दूत ब्यूरो

पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट में निर्माणाधीन इमारत में लगी आग पर काबू पा ल‍िया गया है।  इस आग में पांच मजदूरों की मौत हो गई। हालांकि आग लगने से सीरम इंस्‍टीट्यूट में बनने वाली कोविड-19 वैक्‍सीन का निर्माण प्रभावित नहीं होगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सीरम इंस्टीट्यूट का कल दौरा करेंगे।  बता दें कि सीरम इंस्‍टीट्यूट की ओर से विकसित इस वैक्‍सीन का निर्माण ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ब्रिटिश-स्‍वीडिश फॉर्मा कंपनी एस्‍ट्राजेनेका के सहयोग से किया जा रहा है। 

सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया देश ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा वैक्‍सीन निर्माता है, इसका परिसर करीब 100 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। जिस मंजरी कॉम्‍पलेक्‍स में आग लगी थी, वह वैक्‍सीन फैकल्‍टी के स्‍थान से कुछ मिनट की ही दूरी पर है। सूत्रों के अनुसार, इसे स्‍पेशल इकोनॉमिक जोन का हिस्‍सा माना जा रहा है। भविष्‍य की महामारियों से निपटने के लिए मंजरी कॉम्‍पलेक्‍स में आठ-नौ भवनों का निर्माण किया जा रहा है, इसका उद्देश्‍य सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्‍सीन निर्माण क्षमता को बढ़ाना है।

 धुएं के गुबार के कारण आग को नियंत्रण में करने में मुश्किल आ रही थी।’ यह अभी स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी। बड़े पैमाने पर चल रहे निर्माण कार्य को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल नवंबर में सीरम इंस्‍टीट्यूट का दौरा किया था और वैक्‍सीन निर्माण की प्रगति का जायजा लिया था।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुश्मन को चकमा देने में माहिर है निर्भय मिसाइल, अब बनेगी भारत की ताकत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (18 अप्रैल 2024) भारत ने गुरुवार को स्वदेशी इंजन …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-