Breaking News

ब्रेकिंग :पंजाब कांग्रेस की कलह बढ़ी, हाईकमान ने मांगा सीएम अमरिंदर सिंह का इस्तीफा, सिद्धू को सौंपी जा सकती है कमान

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (18 सिंतबर 2021)

पंजाब में कांग्रेस का घमासान नहीं थम पाया। अब अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को कहा गया है।  कांग्रेस आलाकमान ने 40 विधायकों की पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाने की मांग को स्‍वीकार कर लिया है। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ कुछ दिन से पार्टी में बगावत के सुर बुलंद हो रहे थे। सूत्रों की मानें तो नवजोत सिंह सिद्धू या उनके किसी नजदीकी को पंजाब के मुख्यमंत्री पद पर बिठाया जा सकता है।

नवजोत सिंह सिद्धू से भी कैप्टन अमरिंदर सिंह की तनातनी चल रही है। दोनों के रिश्ते कभी बेहतर नजर नहीं आए। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करके बताया कि पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज शाम 5 बजे होगी। बैठक में दो पर्यवेक्षक अजय माकन और हरीश राय चौधरी भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि कांग्रेस के 77 विधायक हैं। जिसमें से 40 विधायक कैप्टन अमरिंदर सिंह से नाराज चल रहे हैं। नाराज विधायक नवजोत सिंह सिद्धू के खेमे के बताए जा रहे हैं।

Check Also

कोटा के छात्र ने पेपर खराब होने पर टॉयलेट क्लीनर पीकर आत्महत्या की कोशिश, इलाज के बाद बची जान

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (28 मार्च 2024) कोचिंग सेंटर कोटा से एक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-