Breaking News

प्रसंगवश :तो क्या दिनेश मोहनिया के बयान से मची उत्तराखंड की राजनीति में हलचल

देहरादून । भाजपा उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को भले ही गंभीरता से न लेने की बात करती हो लेकिन आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के एक बयान ने उत्तराखंड की सत्ताधारी पार्टी में हलचल मचा दी ।शनिवार को सूबे की राजनीति में आया तूफान क्या दिनेश मोहनिया के काशीपुर में दिये गये एक बयान की परिणिति थी?

दरअसल पिछले दिनों काशीपुर में आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक थी। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में दिनेश मोहनिया ने एक मंत्री और तीन भाजपा विधायकों के आम आदमी पार्टी के संपर्क में होने और जल्द ही उनके पार्टी में शामिल होने के संकेत दिए थे। दिनेश मोहनिया के इस बयान को प्रकट में भाजपा ने भले ही कोई महत्व नहीं दिया लेकिन हाईकमान तक पहुंची आवाज ने मोहनिया के इस दावे को लेकर प्रदेश में जानकारी ली। बताते हैं कि हाईकमान को कुछ ऐसे संकेत भी मिले। इधर पार्टी में त्रिवेन्द्र के विरोधी खेमे ने भीतर ही भीतर मोहनिया के इस बयान पर मुहर लगाते हुए दिल्ली तक बात पहुंच दी। जिसके बाद ही शनिवार का घटनाक्रम हुआ।

फिलहाल सब कुछ सामान्य लग रहा है लेकिन खिचड़ी जरूर पक रही है। आने वाले कुछ दिनों में राज्य की राजनीति किस करवट बैठेगी? वर्तमान में कोई सटीक आंकलन मुश्किल है पर कयासों का दौर जारी रहेगा। चुनाव नजदीक है ऐसे में भाजपा को फूंक फूंक कर कदम रखना होगा।

N
T
शब्द
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मौसम बदलने के आसार

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (28 मार्च 2024) देहरादून: प्रदेश भर में बढ़ …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-