किचन में 40 साल से बेकार पड़ा था 18वीं शताब्दी का बेशकीमती फूलदान, बेचा तो मिले 11 करोड़ रुपए

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (21 मई, 2022)

एक ब्रिटिश परिवार की किचन में रखा एक 18वीं शताब्दी का ‘बेहद दुर्लभ’ चीनी फूलदान 1.2 मिलियन पाउंड (11.53 करोड़ रुपए) में बिका है। यह बेशकीमती फूलदान चार दशकों से परिवार की किचन में रखा हुआ था। दो फुट लंबे फूलदान के मालिक के सर्जन पिता 1980 के दशक में इसे घर लाए थे क्योंकि उन्हें यह बेहद आकर्षक लगा। शुरुआत में किसी को भी इसकी वास्तविक कीमत का अंदाजा नहीं था इसलिए इसे किचन में ही रख दिया गया।

एक विशेषज्ञ की सलाह पर बाद में इसे डाइनिंग रूम में एक सुरक्षित जगह पर रख दिया गया। उसी विशेषज्ञ ने कई साल बाद फूलदान के बेस पर चीनी सम्राट कियानलांग के छह कैरेक्टर वाले सील मार्क को देखा। एक्सपर्ट ने कहा कि यह संभवतः 18वीं शताब्दी के मध्य में किंग पैलेस के हॉल में प्रदर्शित किया गया था। फूलदान के मालिक ने इसे बेचने के लिए नीलामीकर्ताओं के संपर्क किया।

अनुमान लगाया गया कि यह 100,000 से 150,000 पाउंड के बीच बिक सकता है। लेकिन एक रईस चीनी नागरिक ने इसे अपनी खोई हुई विरासत को वापस हासिल करने के लिए खरीदा और यह फूलदान 1.2 मिलियन पाउंड में बिक गया। ड्रूवेट्स में एशियाई सिरेमिक आर्ट के विशेषज्ञ मार्क न्यूस्टेड ने कहा, ‘मैं 1990 के दशक में अपनी पत्नी के साथ लंच के लिए उनके घर पहुंचा। उनकी किचन में वह फूलदान देखकर मैं हैरान हो गया।’

मार्क न्यूस्टेड ने कहा, ‘मुझे लगा कि यह कुछ बेहतरीन है लेकिन मैंने इसे उठाया नहीं क्योंकि ऐसा करना मुझे सही नहीं लगा। कुछ साल के बाद मैंने इसे दोबारा देखा और इस बार अच्छे से देखा। सर्जन ने इसे एक सजावट के सामान के तौर पर खरीदा था। हमारे पास इसकी रसीद नहीं है लेकिन उनकी बेटी का अनुमान है कि यह 1988 से 1993 के बीच खरीदा गया था। उनकी नजर काफी अच्छी थी और यह एक महान खोज थी। हालांकि खरीदते वक्त उन्हें नहीं पता था कि यह कितना कीमती है। उन्होंने इस सिर्फ इसलिए खरीदा क्योंकि यह उन्हें पसंद आया।’

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर: पिता ने अपनी पांच वर्षीय पुत्री को मौत के घाट उतारा

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (18 मार्च 2024) काशीपुर। रामनगर रोड स्थित हनुमान …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-