Breaking News

किसान नेताओं का ऐलान, गणतंत्र दिवस पर होकर रहेगी ट्रैक्टर रैली

@शब्द दूत ब्यूरो

नई दिल्ली। किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन को दबाने के लिए सरकार पर दमनकारी रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। किसानों ने आरोप लगाया कि आंदोलन में सहयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, लेकिन वे पीछे नहीं हटेंगे। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली का ऐलान वापस नहीं लिया जाएगा। इसमें करीब एक हजार ट्रैक्टर हिस्सा लेंगे।

किसानों ने कहा कि एनआईए जो कार्रवाई कर रही है, हम उसकी निंदा करते हैं और हम इसके खिलाफ कोर्ट में ही नहीं कानूनी रूप से भी लड़ेंगे। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में सहयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। किसान नेताओं ने कहा कि सरकार ने अत्याचार शुरू कर दिया है।

बैठक में मुख्य मुद्दा 26 जनवरी में किसानों की सहभागिता को लेकर था। किसान नेताओं ने यह भी कहा कि असामाजिक तत्व इस फिराक में हैं कि वो 26 जनवरी को हमारी परेड को खराब करें। 26 जनवरी को किसान गणतंत्र परेड का आयोजन दिल्ली के अंदर किया जायेगा। जवान के साथ किसान भी ये उत्सव किया मनाएगा। ये परेड बाहरी रिंग रोड पर होगी, इसकी परिक्रमा होगी। हमें उम्मीद है कि दिल्ली और हरियाणा पुलिस इसमें सहयोग करेगी। ये परेड शांतिपूर्ण होगी। हम गणतंत्र दिवस पर परेड कोई बाधा नहीं डालेंगे। किसी सरकारी इमारत पर कब्ज़ा, धावा नहीं बोला जाएगा।

किसान नेताओं ने कहा कि हमारे हर वाहन पर किसानों का और राष्ट्रध्वज होगा। किसी पार्टी का झंडा नहीं होगा। जिन राज्यों से लोग नहीं पहुंच सकते वो अपने अपने राज्यों और शहरों में किसान गणतन्त्र परेड करेंगे। साथ ही यह दावा भी किया गया कि अब तक 121 किसान आंदोलन में शहादत दे चुके हैं। किसान नेताओं ने कहा कि हरियाणा में हर गांव से एक चम्मच मिट्टी और घी धरनास्थल पर आएगा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

कोटा के छात्र ने पेपर खराब होने पर टॉयलेट क्लीनर पीकर आत्महत्या की कोशिश, इलाज के बाद बची जान

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (28 मार्च 2024) कोचिंग सेंटर कोटा से एक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-