Breaking News

काशीपुर :रोटरी ने जनसेवा को समर्पित की फिजियोथैरेपी मशीनें, बीपीएल कार्ड धारकों का होगा मुफ्त इलाज

काशीपुर।  रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर ने जनसेवा के लिए फिजियोथैरेपी मशीनें समर्पित की। आज संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल ने रामनगर रोड स्थित रोटरी फिजियोथैरेपी सेंटर में आम जनता के लिए उक्त मशीनों का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल ने कहा कि जब कभी भी शासन प्रशासन ने जनहित के कार्यों के लिए रोटरी क्लब से सहयोग मांगा, उन्हें पूर्ण सहयोग मिला है। उन्होंने आशा जताई कि फिजियोथेरेपी मशीनों के आने से असहाय और गरीब मरीजों को लाभ मिलेगा।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष मधुप मिश्रा ने क्लब द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की जानकारी दी ।सचिव दिवाकर स्याल ने रोटरी इंटरनेशनल द्वारा विश्व में शिक्षा और उपचार के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों के विषय पर प्रकाश डाला। डीआरएफसी देवेंद्र अग्रवाल ने बताया कि अनुभवी चिकित्सकों द्वारा बहुत की कम मूल्य पर फिजियोथैरेपी मशीनों उपचार किया जायेगा और बीपीएल कार्ड धारकों का इलाज मुफ्त किया जायेगा।

डीजीएन पवन अग्रवाल ने बताया कि क्लब द्वारा 1.25 लाख रूपए की लागत से चार फिजियोथेरेपी मशीनें खरीदी गई हैं। जिसमें शार्ट वेब डायथर्मी, लांग वेब डायथर्मी, आई एफ टी और अल्ट्रा सोनिक थेरेपी शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन राहुल पैगिया ने किया। मुख्य अतिथि ने फिजियोथैरेलिस्ट डॉ सुबोध को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में रोटरी गवर्नर डीसी शुक्ला समेत कई सदस्य वर्च्युअल माध्यम से जुड़े रहे। क्लब हेल्थ क्यूरेटिव चेयरमैन डॉ एसपी गुप्ता ने अथितियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रोटेरियन राज मेहरोत्रा, मुक्ता सिंह ,अनुराग सिंह, मनोज चौधरी ,राजीव खरबंदा व डॉ सुबोध पांडेय आदि मौजूद थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हर 2 घंटे बाद निर्वाचन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मत प्रतिशत की देगा जानकारी

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (19 अप्रैल 2024) देहरादून: *अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-