Breaking News

काशीपुर में पत्रकारों के साथ मारपीट व अभद्रता से मीडिया कर्मियों में रोष

काशीपुर। शहर में दो अलग-अलग मामलों में पत्रकारों के साथ मारपीट और अभद्रता को लेकर यहाँ पत्रकारों में आक्रोश फैल गया । काशीपुर मीडिया सेंटर ने इन मामलों को लेकर पुलिस से दोनों मामलों में कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित पत्रकार ने भी एएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

जसपुर खुर्द निवासी पत्रकार हितेंद्र भटनागर पुत्र बृजमोहन भटनागर ने एएसपी राजेश भट्ट को प्रार्थना पत्र देकर  कहा कि कुछ दिनों पहले आबकारी कार्यालय में चोरी करने की उसने पुलिस से शिकायत की थी। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कहा कि बीती 26 नवंबर की रात को लगभग नौ बजे वह अपने घर जा रहा था। इसी दौरान कचहरी के पास रास्ते में आरोपी राजेंद्र ने उसे रोककर गाली-गलौज और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

दूसरे मामले में  समाचार संकलन करने के दौरान पत्रकार सतीराम राणा के साथ सुबह लगभग 11 बजे सरकारी अस्पताल में मरीज के साथ आये लोगों ने बदसलूकी की। दरअसल सतीराम सड़क हादसे में घायलों का समाचार संकलन करने पहुंचे थे। इसी दौरान घटना के संबंध में जानकारी करने पर घायलों के साथ आये लोगों ने राणा के साथ बदसलूकी कर अभद्रता की। पूरी घटना सरकारी अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तरकाशी में तीनों विधानसभाओं में सुबह से ही मतदाताओं में अपने मतदान करने की लग रही भीड़

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (19 अप्रैल 2024) उत्तरकाशी: उत्तरकाशी लोकसभा चुनाव के …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-