Breaking News

काशीपुर की अनोखी शाम :आसमान के चांद ने सुनी जब कवितायें, देखिए अद्भुत वीडियो

काशीपुर । नगर में बीती शाम आयोजित एक काव्य गोष्ठी में उस वक्त अनोखा नजारा देखने को मिला। काव्य गोष्ठी में आसमान का चांद श्रोता बन गया और साहित्य की ऐसी रसधार बरसी जिसमें आध्यात्मिक, देशभक्ति की रचनाओं से शाम झूम उठी।

श्री गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व व गंगा स्नान की पूर्व संध्या पर यहाँ श्री श्याम माडर्न जूनियर हाई स्कूल में आयोजित इस काव्य गोष्ठी में नन्हीं कवित्रियों की रचनाओं की प्रधानता रही तो शहर के स्थापित कवियों ने भी अपनी रचनायें सुनाई। खास बात यह रही कि पूरी काव्य गोष्ठी के दौरान आसमान का चांद खामोशी से कवियों की रचनाओं का रसास्वादन करता रहा।अनुश्री भारद्वाज ने सुमधुर स्वर में जब अपनी रचना सुनानी शुरू की तो वहां मौजूद हर श्रोता वाह वाह कर उठा। नवोदित कवियित्री सुहानी अग्रवाल ने कोरोना महामारी के चलते आम जीवन में आई तब्दीलियों का अपनी रचना में जिक्र किया और कोरोना ने मानव जीवन पर क्या प्रभाव डाला इसे बड़े सुन्दर शब्दों में अभिव्यक्त किया।टीना पुरोहित ने स्त्री होने का दर्द बयान किया तो एक शहीद हुए जवान के पिता के मार्मिक व्यथा को व्यक्त किया।

ओज कवि अनिल सारस्वत ने शहीद जवान की मां के गर्व और उसके मार्मिक क्रंदन को कुछ ऐसे अपने शब्दों में व्यक्त किया कि वहाँ मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गई। संचालन कर रहे रामप्रसाद अनुरागी ने अपने सुंदर गीतों से माहौल को रसमय बना दिया। कवि सोमपाल प्रजापति ने श्री गुरुनानक देव के जीवन दर्शन को अपनी रचना में अभिव्यक्त किया। वहीं नगर के वरिष्ठ व अपने मधुर स्वर के लिए प्रसिद्ध शेष कुमार सितारा ने शानदार रचनाओं से लोगों का मन मोह लिया। कई पुस्तकों के रचियता कैलाश यादव ने अपने चिरपरिचित अंदाज में अपनी कविताओं का पाठ किया।

काव्य गोष्ठी का आयोजन श्री श्याम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी शर्मा तथा अमित कुमार शर्मा के सौजन्य से किया गया था। एथलेटिक्स संघ के विजेन्द्र चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। नगर के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश शर्मा तथा विकास अग्रवाल इस दौरान विशिष्ट अतिथि रहे। काव्य गोष्ठी के प्रारंभ से पूर्व मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया वह श्री गुरुनानक देव जी को नमन किया। काव्य गोष्ठी के समापन पर सभी कवियों व कवयित्रियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

तो कांग्रेस का हाथ छोड़ने के बाद अब दीपक बनाएंगे ‘तिवारी कांग्रेस’

🔊 Listen to this हल्द्वानी: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता के पद से इस्तीफा देने के बाद …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-