Breaking News

काशीपुर के जनप्रतिनिधियों के लिए राजनीतिक चक्रव्यूह तैयार किया दीपक बाली ने

काशीपुर । क्या काशीपुर में अब तक हो रही राजनीति की परिभाषा बदल रही है। पिछले कुछ महीनों में नगर के बिल्डर और उद्योगपति के नाम से जाने जाते रहे दीपक बाली अपनी राजनीतिक पारी की धमाकेदार शुरुआत कर चुके हैं। एकाएक काशीपुर ही नहीं प्रदेश में चर्चा में आये दीपक बाली आम आदमी पार्टी का राज्य में मजबूत चेहरा बन चुके हैं। 

अपनी इसी राजनीतिक धार को और तेज करने की दिशा में दीपक बाली ने अब सीधे जनता से जुड़ने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग मांगकर अनोखी राजनीति शुरू कर दी है।

आप प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी  वर्तमान व पूर्व ग्राम प्रधानों बीडीसी सदस्यों के साथ नगर निगम क्षेत्र के पार्षदों पूर्व सभासदो एवं जागरूक नागरिकों से अपने-अपने क्षेत्र में लंबित विकास कार्यों की जानकारी मांगी है। जनप्रतिनिधियों के अलावा शहर व गांव की जनता से भी दीपक बाली ने यही अपील की है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में वें जहां भी सड़क नाली पुलिया खड़ंजा आदि के बनाए जाने की आवश्यकता के साथ-साथ बिजली के खंभों पर स्ट्रीट लाइटें लगवाने की जरूरत महसूस करते हैं।  उसके संबंध में तत्काल दो-तीन दिन यानी के 16- 17 जनवरी तक हर हाल में आम आदमी पार्टी के रामनगर रोड पर स्टेडियम के निकट स्थित कार्यालय पर अपने प्रार्थना पत्र भिजवाने का कष्ट करें ताकि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से विनम्र अनुरोध कर विकास कार्यों को समय रहते पूर्ण कराया जा सके।

आप नेता दीपक बाली ने कहा है कि क्षेत्रीय विधायक एवं मेयर अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कराते हैं। बावजूद इसके कुछ क्षेत्र विकास कार्यों से वंचित रह जाते हैं या फिर कई बार हर जगह पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की निगाह ही नहीं पहुंच पाती। जिस कारण उन क्षेत्रों में विकास कार्य नहीं हो पाते । कुछ स्थान ऐसे भी होंगे जहां जनता को बरसातों से पूर्व सड़क नाली खड़ंजा व पुलियाआदि की तत्काल आवश्यकता होगी। दीपक बाली कहते हैं कि वह खुद इन विकास कार्यों को पूरा कराने के लिए विधायक और मेयर के पास जनता की ओर से जायेंगे और उनसे विनती करेंगे।

आप प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने विश्वास जताया कि विधायक और मेयर जनता के दुख दर्द का निवारण अवश्य करेंगे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मंगलसूत्र और केंचुआ का ध्यान योग@वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की बेबाक कलम से

🔊 Listen to this केंचुआ हो या चौकीदार यदि अपना काम मुस्तैदी से न करे …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-