Breaking News

उपलब्धि :अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर काशीपुर का मान बढ़ाया प्रीती प्रजापति ने, सिंगापुर की संस्था ने दिया” ग्लोबल यूथ आइकॉन अवार्ड 2021″, महिला सशक्तिकरण के लिए मिला प्रतिष्ठित पुरस्कार

काशीपुर । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर काशीपुर की प्रीती प्रजापति ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महिला सशक्तिकरण के लिए ग्लोबल यूथ आइकॉन अवार्ड 2021 प्राप्त कर शहर और प्रदेश का मान बढ़ाया है। उन्हें यह अवार्ड बीते रोज सिंगापुर में संस्था द्वारा आयोजित एक वर्चुअल समारोह में दिया गया। अवार्ड देने वाली संस्था ग्रेस लेडीज विश्व भर में महिला सशक्तिकरण के लिए काम करती है। इसके साथ ही पूरी दुनिया में महिला शिक्षा व सशक्तिकरण के लिए सेवा कर रही महिलाओं को पुरस्कृत करती रहती है।

मानपुर रोड स्थित विश्वनाथपुरम कालोनी निवासी शिक्षक ओमराज सिंह प्रजापति की पुत्री प्रीति प्रजापति  चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय में एम ए की छात्रा रही है। वर्तमान में देहरादून में रहकर यूपीएससी की कोचिंग कर रही है।

शब्द दूत से बात करते हुए प्रीति ने बताया कि महिलाओं को समाज बराबर का भागीदार तो बताता है पर यह सिर्फ कहने भर को है। इसीलिए समाज में अपना स्थान बनाने के लिए महिलाओं को स्वयं आगे आना होगा। शिक्षा व रोजगार तथा हर उस क्षेत्र में महिलायें आगे बढ़ रही है जिस पर पुरुषों का एकाधिकार रहा है। प्रीति कहती हैं कि उन्हें लगता है कि परिस्थिति बदल रही है। समाज में पुरूषों का एकाधिकार अब बीते जमाने की बात हो गई। अवार्ड जीतने पर प्रीति कहती हैं आपके काम को जब सराहा जाता है तो आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। अभी बहुत कुछ बाकी है। बहुत कुछ करना है।

प्रीति प्रजापति के माता-पिता

अपने शिक्षक पिता ओमराज प्रजापति को वह अपनी प्रेरणा बताती हैं। प्रीति कहती हैं कि पिता समय-समय समाज सेवा के काम करते रहते हैं। गरीब कन्याओं का विवाह व अन्य तरह से सहायता। प्रीति के पिता डॉ ओम राज सिंह प्रजापति  रा0प्रा0 वि0 कनकपुर काशीपुर में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं और कई अन्य संस्थाओं से भी जुड़े हैं।

विज्ञापन 1
विज्ञापन 2
विज्ञापन 3

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किया श्री केदारनाथ धाम का निरीक्षण

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (22 अप्रैल 2024) रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड की मुख्य सचिव …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-