@शब्द दूत ब्यूरो (02 फरवरी 2022)
काशीपुर। उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल ने अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता से शहर की समस्याओं और दिक्कतों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यूकेडी की सरकार ही उत्तराखंड के लोगों की समस्याओं को भली भांति समझती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल इस राज्य की एकमात्र क्षेत्रीय पार्टी है जो यहाँ की भोगोलिक परिस्थितियों को जानती है और समस्याओं के समाधान को योजनाबद्ध ढंग से सुलझा सकती है।
मनोज डोबरियाल ने मतदाताओं से आग्रह किया कि राज्य की दशा और दिशा बदलने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल ही एकमात्र विकल्प है।
उक्रांद प्रत्याशी मनोज कुमार डोबरियाल एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने बांसियोंवाला मंदिर जसपुर खुर्द, एसकार्ट फार्म क्षेत्र में मतदाताओं से संपर्क कर उत्तराखंड क्रांति दल को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।