Breaking News

काशीपुर :मां बाल सुंदरी देवी चैती मेले की प्रशासनिक तैयारियां शुरू लेकिन…

गौरव सिंघल, संयुक्त मजिस्ट्रेट काशीपुर

काशीपुर । कोरोना के चलते पिछले वर्ष मां बालसुंदरी देवी का सुविख्यात चैती मेला निरस्त होने से श्रद्धालुओं को भारी निराशा हुई थी। लेकिन इस बार चैती मेले को प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू हो रही है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि चैती मेला आयोजित होगा या नहीं।

चैती मेला प्रांगण काशीपुर

संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल ने शब्द दूत को बताया कि मेले से संबंधित प्रशासनिक तैयारियां शुरू की जा रही है। जिसमें पार्किंग व अन्य व्यवस्थाओं से संबंधित फाइलें निकाल कर टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के लिए आवश्यक कार्यवाही आरंभ की जा रही है। संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल ने यह भी कहा कि अभी शासन से इस बारे में कोई गाइडलाइंस जारी नहीं की गई है। अलबत्ता प्रशासनिक व्यवस्था की जा रही है।

बता दें कि उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध चैती मेले का इंतजार वर्ष भर लोगों को रहता है। काशीपुर में मां बाल सुंदरी देवी के मंदिर में लगने वाला यह मेला लगभग एक से डेढ़ माह तक रहता है। इस मेले में देश के अनेक राज्यों से व्यापारी  व श्रद्धालु आते हैं।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारतीय टीम के पूर्व खिलाडी तेंदुलकर आज करेंगे बाबा के नीब करोरी के दर्शन

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (28 मार्च 2024) नैनीताल : भारतीय टीम के …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-