Breaking News

काशीपुर :नगर निगम के विकास कार्य जनता की जान पर भारी पड़े, देखिए वीडियो

शब्द दूत ब्यूरो( 10 जुलाई 2021)

काशीपुर । नगर में विकास कार्य किये जाने का दावा और किये गये आधे-अधूरे विकास कार्य आम जनता की जान पर भारी पड़ रहा है। 

शहर के पॉश इलाके गिरीताल रोड पर लाखों खर्च कर नगर निगम द्वारा बनाई गई सड़क आम जनता के लिए दुर्घटनाओं का सबब बन गई है। यहाँ कुछ समय पहले  गिरिताल मंदिर की सड़क बनाई गई। टुकड़ों में बनाई गई इस सड़क का एक हिस्सा इतना ऊंचा है कि दोपहिया और चौपहिया वाहन लगातार दुर्घटना का शिकार बन रहे हैं।

बीते रोज सामान लेकर जा रहा एक ई रिक्शा यहाँ से गुजरते समय दुर्घटना का शिकार हो गया। हालांकि उसमें सवारियां नहीं थी। लेकिन सवारियों से भरी ई रिक्शा भी यहाँ से दिन भर गुजरती हैं। वाहन चालकों को इस सड़क से गुजरने में कई बार दुर्घटना से का शिकार होना पड़ रहा है। कई लोग यहाँ से गुजरते समय घायल हो चुके हैं। बरसात के दौरान तो यह सड़क दुर्घटना के मामले में हाई रिस्क की स्थिति में है।

निगम ने सड़क बनाकर अपने विकास कार्य की इति श्री तो कर ली। पर सवाल यह है कि सड़क को टुकड़े कर बनाने में किसीको लाभ हो रहा है और नुकसान आम जनता को घायल होकर भुगतना पड़ रहा है। वहीं गिरीताल रोड पर जो नाले का निर्माण किया गया है उसमें ठेकेदार द्वारा दुकानों एवं मकानों की नींव की तरफ खोद कर उसमें मिट्टी भर दी है। बरसात के दौरान इन दुकानों और मकानों की बाहरी दीवार और नाले की बीच की जगह पर पानी भरने से नुकसान होने की पूरी संभावना है। 

 

Check Also

सीज फायर और ट्रंप कार्ड : क्या कहता है ये रिश्ता?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की बेबाक कलम से

🔊 Listen to this भारत-पाकिस्तान के बीच 7-8 मई की रात से शुरू हुए अघोषित …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-