Breaking News

काशीपुर :महानगर कांग्रेस की बैठक में प्रदेश प्रभारी के आगमन और मिशन 2022 पर हुआ मंथन

काशीपुर । प्रदेश कांग्रेस ने 2022 के होने वाले चुनावों के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में पूरे राज्य में समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है। काशीपुर में भी महानगर कांग्रेस ने आज यहां नवचेतना भवन में पार्टी की बैठक बुलाई। हालांकि यह बैठक प्रत्येक माह होने वाली मासिक बैठक थी। लेकिन इस बैठक में मुख्य चर्चा आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर हुई।

बैठक में बताया गया कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव कुमांऊ के दौरे की शुरुआत यहाँ काशीपुर से करेंगे। 7 जनवरी को वह काशीपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे । महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जायेगा।  संदीप सहगल कहा कि प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता मिशन 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड प्रदेश में कांग्रेस की विजय पताका लहराने के लिए एकजुट होकर कांग्रेस को पुनः राज्य में सत्तारूढ़ करने के लक्ष्य के लिए जुट जाये। तथा सरकार की पूर्व की विकास की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए तत्पर रहें। । मासिक बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी माननीय प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ मौजूद होंगे। इस दौरान उन्होंने बूथ स्तर पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने पर भी चर्चा की गई।

बैठक में सुरेश शर्मा जंगी, इन्दुमान, मनोज जोशी, मुक्ता सिंह ,आशीष अरोरा बॉबी, दीपिका गुड़िया, अलका पाल, प्रीत बंम, ब्रह्मा सिंह पाल, मुशर्रफ हुसैन, अरूण चौहान,उमा वात्सल्य, प्रदीप जोशी, उमेश जोशी , उमेश सोदा, जितेन्द्र सरस्वती, मीनू गुप्ता, मंसूर अली मंसूरी, अनीश अंसारी, उपकार सिंह, सिद्धार्थ नीझावन, अफसर अली, सुभाष पाल, महेंद्र बेदी, नितिन कौशिक, राजेश शर्मा एडवोकेट,मौहित चौधरी, नौशाद हुसैन, राशिद फारुकी, संजय सेठी, तरुण लोहनी कमल गुजराल , रवि ढींगरा, आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हर 2 घंटे बाद निर्वाचन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मत प्रतिशत की देगा जानकारी

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (19 अप्रैल 2024) देहरादून: *अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-