Breaking News

कर्मकार कल्याण बोर्ड में हुए घोटाले की हो सीबीआई जांच – मयंक शर्मा

काशीपुर । उत्तराखंड भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुके कर्मकार कल्याण बोर्ड के एक के बाद एक आ रहे, भ्रष्टाचार के मामलों पर आम आदमी पार्टी मुखर हो गई है। 

आप प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा ने कहा,सरकार को स्पेशल ऑडिट के बारे में सोचने से कोई फायदा नहीं है। बल्कि मजदूरों के खिलाफ हुए व्यापक भ्रष्टाचार को देखते हुए कर्मकार कल्याण बोर्ड की जांच सीबीआई को दे देनी चाहिए। ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके और भ्रष्टाचार करने वाले आरोपी को कठोर दण्ड मिले। आप प्रवक्ता ने कहा, सी ऐ जी की जांच में एक के बाद एक कई मामले आने के बाद अब सरकार को स्पेशल ऑडिट के बजाय सीबीआई जांच को प्राथमिकता देने में ही जांच सही होने की उम्मीद है।

इसके अलावा मयंक शर्मा ने कहा, यहां के नेता जन भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए, इस प्रदेश को लूट खसूट रहे हैं और पिछले 20 वर्षों में यहां सिर्फ भ्रष्टाचार की गंगा बही है। लगातार हो रहे भ्रष्टाचार से जहां प्रदेश कर्ज लेने को उतारु है वहीं दूसरी तरफ हमारे प्रदेश के कई नेता फर्श से अर्श पर पहुंच गए हैं।

आप प्रवक्ता ने कहा, कर्मकार कल्याण बोर्ड की मुख्य जिम्मेदारी श्रमिकों के हितों को साधना होता है लेकिन यहां के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा काबीना मंत्री ने नियम और कानून को ताक पर रखकर, करोेडों रुपये का भ्रष्टाचार कर दिया जिसकी जांच सीबीआई से होनी चाहिए, ताकि जनता का पैसा डकारने वालों का असली चेहरा जनता के सामने आ सके ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

झूला पुल पर हुई मारपीट मामले एस एस बी जवान पर मुकदमा दर्ज

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (27 मार्च, 2024) धारचूला: धारचूला में भारत नेपाल …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-