Breaking News

ब्रेकिंग :ज्वैलर्स के परिवार को बंधक बनाकर 40 लाख की डकैती, मचा हड़कंप

डकैती के बाद घर की हालत

@शब्द दूत ब्यूरो

मेरठ। पुलिस के तमाम सुरक्षा दावों की पोल खोलते हुए अज्ञात लोगों  ने अर्द्धरात्रि में एक सर्राफा व्यवसायी के घर में चालीस लाख की डकैती को अंजाम दिया। घटना नौचंदी इलाके के शास्त्रीनगर निवासी तेजपाल के घर हुई। उनकी दुकान विष्णु ज्वैलर्स के नाम से घर में ही है। रात लगभग ढाई बजे डकैतों ने छत के रास्ते से प्रवेश किया। पहले उन्होंने सीढ़ियों के दरवाजे का ताला तोड़ा।

जानकारी के मुताबिक घर में घुसते ही  पूरे परिवार को बंदूक की नोंक पर बंधक बना कर 11 लाख रुपए व आधा किलो सोने के जेवरात अपने कब्जे में ले लिए। घटना के बाद बदमाशों ने पूरे परिवार को बांधकर फरार हो गए। परिजन वारदात के तीन घंटे बाद बंधन मुक्त हो पाये।

घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़

पीड़ित ने बताया कि रात में जब वह परिवार के साथ सोए हुए थे कि 2:30 बजे के आसपास चार बदमाश ताला तोड़कर ऊपरी मंजिल से उनके घर में घुस गए, जबकि दो अन्य बदमाश ऊपर गेट पर खड़े रहे।

बदमाशों ने गृहस्वामी तेजपाल के साथ , उनकी पत्नी शशि तथा बेटे कपिल को पिस्तौल दिखाकर बंधक बना लिया। बदमाशों ने उन्हें डराते हुये कहा कि अगर आवाज निकाली तो गोली मार दी जायेगी। बदमाशों ने उनसे  सेफ व अलमारी की चाबी मांगी और वहां रखे करीब 11 लाख अपने कब्जे में ले लिए।

सर्राफा व्यवसायी की पत्नी शशि  के पहने हुए जेवरात के साथ ही घर में रखे 500 ग्राम सोने व दुकान में रखे चांदी के जेवरात भी कब्जा लिए।  बदमाशों के जाने के बाद सुबह  5:30 पर पीड़ित परिवार ने किसी तरह खुद को बंधन मुक्त किया। तब डकैती की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर नौचंदी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बदमाश करीब चालीस लाख रुपए का सामान ले गए हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड: राज्य के 27 लाख उपभोक्ताओं को लगेगा बिजली का झटका, महंगी होगी बिजली, नई दरें इसी सप्ताह से हो सकती हैं लागू

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 अप्रैल, 2024) उत्तराखंड में बिजली इस सप्ताह …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-