Breaking News

हिंदी दिवस पर बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे को “हिंदी सजग प्रहरी 2021” सम्मान मिला

@शब्द दूत ब्यूरो (14 सितंबर 2021)

मुंबई। उत्तराखंड निवासी मशहूर बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे को हिन्दी दिवस के मौके पर 2021 के हिंदी सजग प्रहरी सम्मान दिया गया है। उन्हें यह सम्मान भारतीय सिनेमा के क्षेत्र में हिंदी भाषा के उत्थान में योगदान के लिए दिया गया है। 

अभिनेता हेमंत पांडे को यह सम्मान इटावा की भूमिजा फाऊंडेशन की ओर से दिया गया है। फाऊंडेशन के संस्थापक रवीन्द्र चौहान ने बताया कि भूमिजा फाउंडेशन इटावा उत्तर प्रदेश की सामाजिक संस्था है जो कि बिना सरकारी मदद (धन) से जल जीव जंगल जीवन के लिये कार्य करती है।

भूमिजा फाउंडेशन प्रतिवर्ष हिन्दी भाषा को समृद्ध करने वाले एक व्यक्तित्व को सम्मान पत्र देकर सम्मानित करती है। कोविड नियम के कारण संस्था ने यह सम्मान पत्र अभिनेता हेमंत पांडे को डिजिटल माध्यम से  प्रेषित किया है। 

बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे ने इस सम्मान के लिए भूमिजा फाऊंडेशन का आभार जताते हुए कहा कि वह मातृभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए सदैव कृतसंकल्प हैं। हिंदी एकमात्र ऐसी भाषा है जिससे पूरे भारतवर्ष को एक सूत्र में जोड़ा जा सकता है। हेमंत पांडे ने कहा कि विश्व में हिंदी का एक अलग और उच्च स्थान है। 

 

 

Check Also

उत्तराखंड में 11 हजार 729 पोलिंग स्टेशन,93187 सर्विस वोटर,कुल मतदाताओं की संख्या 8337914

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (29 मार्च 2024) देहरादून। राज्य निर्वाचन आयोग ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-