Breaking News

दुनिया के सबसे धनी शख्स जेफ बेजोस अपने यान से करेंगे अंतरिक्ष यात्रा

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (18 जुलाई, 2021)

दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस अपनी ही कंपनी ‘ब्लू ओरिजिन’ द्वारा संचालित होने वाली पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान में सवार होंगे। बेजोस 20 जुलाई को क्रू लॉन्चिंग के मौके पर अंतरिक्ष यात्री क्लब में शामिल होने के लिए तैयार हैं।

जेफ बेजोस ने कहा है कि वह, उनके भाई और एक नीलामी के विजेता ब्लू ओरिजिन के अंतरिक्ष यान  ”न्यू शेफर्ड” पर सवार होंगे जो 20 जुलाई को उड़ान भरने वाला है। इस यात्रा में बेजोस समेत कुल चार लोग शामिल होंगे, जिननें 18 साल का एक छात्र भी शामिल है।

इस यात्रा में टेक्सास से अंतरिक्ष की संक्षिप्त यात्रा की जाएगी। गौरतलब है कि 20 जुलाई को अपोलो-11 के चांद पर पहुंचने की वर्षगांठ भी मनायी जाती है। बेजोस ने फरवरी की शुरुआत में कहा था कि वह अन्य कार्यों को अधिक समय देने और अपनी कंपनी ब्लू ओरिजिन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अमेजन के सीईओ के पद को छोड़ना चाहते हैं।

अपनी ही कंपनी के रॉकेट से अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले जेफ बेजोस दुनिया के दूसरे शख्स होंगे। उनसे पहले ‘वर्जिन गैलेक्टिक’ के संस्थापक रिचर्ड ब्रैन्सन ने ऐसा मुकाम बनाया है। जेफ बेजोस ने हाल ही में  दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के सीईओ का पद छोड़ा है।

ब्लू ओरिजिन ‘वर्जिन गैलेक्टिक की तुलना में दो मामलों में आगे है- एक तो वर्जिन के अंतरिक्ष यान की तुलना में इसकी ऊंचाई अधिक होगी और दूसरी भविष्य की महत्वाकांक्षाओं में भी ब्लू ओरिजिन आगे रह सकता है। जेफ बेजोस ने साल 2000 में ब्लू ओरिजिन की स्थापना की थी, जिसका लक्ष्य एक दिन कृत्रिम गुरुत्वाकर्षण के साथ तैरती हुई अंतरिक्ष कॉलोनियों का निर्माण करना था, जहां लाखों लोग काम करेंगे और रहेंगे।

Check Also

कोटाबाग: राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोला में छात्र छात्राओं के लिए कैरियर परामर्श कार्यशाला आयोजित

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (27 मार्च 2024) कोटाबाग। रा0 उ0मा0 वि0 डोला …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-