Breaking News

दिल्ली सरकार ने द्वारका के इंदिरा गांधी हॉस्पिटल को कोविड अस्पताल घोषित किया, 250 बेड से होगी शुरुआत

@शब्द दूत ब्यूरो

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने द्वारका के इंदिरा गांधी हॉस्पिटल को कोविड अस्पताल घोषित कर दिया है। इस अस्पताल में शुरुआत 250 कोविड बेड से की जाएगी। इसको चालू करने के औपचारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं।

शुरुआत में इस अस्पताल में 250 बेड रहेंगे, जिनको बाद में धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा। यह 900 बेड का अस्पताल है। दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की स्थिति थोड़ी बेहतर होने के बीच केजरीवाल सरकार ने यह निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही कह चुके हैं कि ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ने पर कोविड बेड बढ़ाए जा सकते हैं।

ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की ज़रूरत है। लेकिन भविष्य में यह मांग 976 मीट्रिक टन ऑक्सीजन तक पहुंचेगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि 5 मई को पहली बार 730 मीट्रिक टन और 6 मई को 577 मीट्रिक टन, 7 मई को 487 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिला है। इतने कम ऑक्सीजन पर अस्पताल में सप्लाई का प्रबंधन करना मुश्किल है।  

केंद्र सरकार से 700 मीट्रिक टन भी नहीं मिलना मरीजों की जान जोखिम में डालने जैसा है। सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार से अपील है कि 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दिलवाने की मदद करें। अस्पताल में कितने मरीज़ भर्ती हैं, कितनी खपत है इसका आकलन करने के बाद ही ऑक्सीजन की डिमांड की जाती है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

पहले ASI पर दागीं गोलियां, फिर खुद भी मरा…25 हजार के लिए दिल्ली में सरेआम शूटआउट

🔊 Listen to this उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी इलाके में एक शख्स ने सरेआम …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-