Breaking News

देहरादून : मुफ्त बिजली का वादा 15 लाख की तरह चुनावी जुमला नहीं, अरविंद केजरीवाल की प्रेस कांफ्रेंस लाइव देखें शब्द दूत पर

@शब्द दूत ब्यूरो(11 जुलाई 2021)

देहरादून । आम आदमी पार्टी के केन्द्रीय संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज हरिद्वार रोड स्थित होटल सॉलिटेयर में पत्रकारों से वार्ता की।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड की जनता कांग्रेस और भाजपा की चक्की के दो पाटों के बीच में पिस रही है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को प्रकृति ने बहुत कुछ दिया है लेकिन उत्तराखंड के नेताओं और राजनीतिक दलों ने प्रदेश को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के लोग ही अपने मुख्यमंत्री को बेकार बता रहे हैं। दोनों दलों को उत्तराखंड की चिंता से ज्यादा सत्ता की चिंता सता रही है।

उन्होंने कहा कि टिहरी बांध बनाते समय विस्थापित हुए लोगों को फ्री बिजली देने का वादा किया गया था लेकिन ऐसा हुआ नहीं। आज मैं उत्तराखंड वासियों को गारंटी देता हूं कि तीन सौ यूनिट तक बिजली फ्री दी जायेगी पुराने बिल माफ किए जायेंगे। 24 घंटे बिजली मिलेगी और किसानों को भी मुफ्त बिजली देंगे। 15 लाख की तरह यह कोई चुनावी जुमला नहीं है। बल्कि सरकार बनते ही पहली कलम से बिजली सबंधी आदेश दिये जायेंगे।

प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर, उत्तराखंड प्रभारी व दिल्ली के विधायक दिनेश मोहनिया, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली, प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र जुगरान व मयंक शर्मा, ऊधमसिंहनगर के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला तथा अमित रस्तोगी भी मौजूद थे। 

Check Also

काशीपुर :पौराणिक और आध्यात्मिक चित्रों से सजेगा शहर, महापौर दीपक बाली की पहल रंग लाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (10 मई 2025) काशीपुर। महापौर दीपक बाली के …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-