Breaking News

कोरोना के हालात देखते हुए कर्फ्यू लागू करने पर लिया जा सकता है फैसला: दिल्ली सरकार

@शब्द दूत ब्यूरो

दिल्ली। दिल्ली सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर किसी भी प्रकार के कर्फ्यू को लागू करने पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। लेकिन इस पर कोविड-19 स्थिति के आधार पर फैसला लिया जा.सकता है। अन्य शहरों की तरह रात या सप्ताह के अंत में कर्फ्यू लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से सवाल पूछा था। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को स्टेटस रिपोर्ट में उचित जानकारी नही देने पर फटकार लगाई। हाईकोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। मामले में अगली सुनवाई तीन दिसंबर को होगी।

हाईकोर्ट ने कहा, हम बेड की कुल संख्या नहीं पढ़ सकते हैं, महत्वपूर्ण जानकारी को मिटा दिया गया है, छपाई स्पष्ट नहीं है, हम इसे पढ़ नहीं सकते। कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि दिल्ली के कोविड हेल्थकेयर सेंटर में ऐसे समय में बेडस क्यों खाली हैं, हेल्थकेयर सेंटर के जानकारी की विज्ञापन के लिए क्या किया? इस पर दिल्ली सरकार ने कहा कि सभी जानकारी दिल्ली फाइट कोरोना वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस पर कोर्ट ने कहा कि हर किसी के लिए यह अनुकूल नहीं है, हम यह जानने चाहते है कि  आपने हैल्पलाइन और अन्य उपायों के माध्यम से बेड की उपलब्धता का विज्ञापन करने के लिए क्या किया है।

इसके साथ ही हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से ये भी पूछा कि आप यह कैसे सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोग शादी की प्रोटोकॉल  का उल्लंघन कर रहे हैं? इन उल्लंघनों के बारे में आपको कैसे पता चलता है? आपका प्रोटोकॉल क्या है? हाइकोर्ट  ने  दिल्ली सरकार से पूछा कि दिल्ली में कुछ बाजारों और बाजारों के बंद होने की क्या स्थिति है?

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

प्रसंगवश :लोकतंत्र के यज्ञ की प्रथम आहुति से पहले@राकेश अचल

🔊 Listen to this अठारहवीं लोकसभा के लिए 19 अप्रैल 2024 को मतदान का पहला …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-