Breaking News

कोरोना पर चीन का सच: कोविड-19 की शुरुआत से पहले ही खरीदी गई टेस्टिंग किटें

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (07 अक्टूबर, 2021)

ऑस्ट्रेलिया स्थित साइबर सुरक्षा कंपनी इंटरनेट 2.0 की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन के हुवेई प्रांत में पीसीआर टेस्टिंग किट की खरीद कोविड-19 मामले की पहली आधिकारिक रिपोर्ट आने से पहले ही बढ़ा दी गई थी। 

रिपोर्ट के अनुसार, निक्केई एशिया ने बताया कि 2019 के दौरान हुवेई प्रांत में पीसीआर परीक्षणों पर लगभग 67.4 मिलियन युआन (मौजूदा दरों पर 10.5 मिलियन डॉलर) खर्च किए गए थे, जो मई में शुरू होने वाले उछाल के साथ 2018 के कुल परीक्षण से लगभग दोगुना है।

इंटरनेट 2.0 का हवाला देते हुए, प्रकाशन ने कहा कि डेटा एक वेबसाइट से एकत्रित किया गया है और उसका विश्लेषण किया गया है, जो चीन में सार्वजनिक खरीद की बोलियों पर जानकारी एकत्र करता है। निक्की एशिया के अनुसार, इस डेटा विश्लेषण टीम में अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों की खुफिया एजेंसियों के पूर्व अधिकारी शामिल हैं।

Check Also

झूला पुल पर हुई मारपीट मामले एस एस बी जवान पर मुकदमा दर्ज

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (27 मार्च, 2024) धारचूला: धारचूला में भारत नेपाल …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-