Breaking News

कोरोना संक्रमण के चलते इस बार छोटा होगा गणतंत्र दिवस समारोह

@शब्द दूत ब्यूरो

नई दिल्ली। विश्वव्यापी कोविड का असर भारत के गणतंत्र दिवस के समारोह पर भी पड़ने जा रहा है। कोरोना वायरस की वजह से इस बार गणतंत्र दिवस समारोह पहले के मुकाबले काफी छोटा होगा और इसमें लोग भी कम संख्या में शामिल होंगे। इस बार परेड लाल किले तक जाने की बजाय विजय चौक से नेशनल स्टेडियम तक ही जाएगी।

गणतंत्र दिवस पर पहले 8.2 किलोमीटर की परेड होती थी। इस बार परेड 3.3 किलोमीटर की ही होगी। पहले हर दस्ते में 144 जवान होते थे, जबकि इस बार हर दस्ते में 96 जवान होंगे। दो गज की दूरी का भी खयाल रखा जाएगा। परेड में हिस्सा लेने वालों को टेस्ट के बाद अलग-थलग रखा गया है। इनके लिए कोविड बबल बनाया गया है।

इस बार परेड देखने वाले दर्शक भी काफ़ी कम होंगे। पहले एक लाख पंद्रह हज़ार लोग परेड देखते थे, लेकिन इस बार केवल 25,000 लोगों को इजाज़त होगी। पहले 32000 टिकट बेचे जाते थे। इस बार बस 7500 टिकट बेचे जाएंगे। इस बार परेड में छोटे स्कूली बच्चे भी शिरकत नहीं करेंगे। समारोह में केवल 15 साल से ऊपर वाले ही हिस्सा ले पाएंगे। देखने वालों को भी मास्क लगाकर आना होगा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

देवरिया की लुटेरी दुल्हन! दूल्हे के परिवार संग की शॉपिंग, फिर सारा सामान लेकर हुई फरार

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (19 अप्रैल 2024) विवाह का बंधन बहुत ही …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-