Breaking News

बड़ी खबर :सीडीओ ने सरेआम पत्रकार को दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो(10 जुलाई 2021) 

उन्नाव। फील्ड में कवरेज कर रहे पत्रकार को मुख्य विकास अधिकारी ने सरेआम बुरी सड़क पर पीट डाला। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

मामला मियागंज ब्लॉक का है।  पत्रकार कृष्णा तिवारी क चुनाव कवरेज कर रहे थे उसी दौरान सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने उसकी पिटाई करनी शुरु कर दी। बताया जाता है कि  सीडीओ पत्रकार को पहले से अच्छी तरह जानते हैं। इस मामले में पीड़ित पत्रकार ने मुख्य विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पत्रकार कृष्णा तिवारी ने बताया कि वो जिला मुख्यालय से मियागंज ब्लॉक पर इलेक्शन कवरेज के लिए जा रहा था तब भी उसे रास्ते में कार से कुचलने का प्रयास किया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने उसको पीटा और उसका मोबाइल भी तोड़ दिया

पत्रकार अपना परिचय देता रहा दूसरी तरफ मुख्य विकास अधिकारी उसे पीटते रहे। इस मारपीट में  स्थानीय बीजेपी विधायक बम्बा लाल के समर्थक भी पीछे नहीं रहे और पत्रकार को बेरहमी से पीटा। यह पूरी घटना प्रशासन की मौजूदगी में हुई, आला अधिकारी मूक दर्शक बनकर देखते रहे लेकिन किसी ने सीडीओ को रोकने की जहमत नहीं उठाई। जिससे डीएम व कप्तान की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा होता है। इस घटना के बाद से पत्रकारो में रोष व्याप्त है। 

Check Also

प्रधानमंत्री द्वारा पाकिस्तान के विरुद्ध सेना को खुली छूट देने के मायने

🔊 Listen to this पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत-पाक तनाव चरम …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-