Breaking News

बिहार में कैबिनेट विस्‍तार: आरजेडी ने कहा तेजस्‍वी का राजतिलक कर केंद्र में जाएं नीतीश, जेडीयू बोली भाजपा की वजह से है देरी

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

बिहार की राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इसमें विलंब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रस्ताव नहीं आने के कारण हो रहा है। बीजेपी का प्रस्‍ताव आने के बाद इसपर फैसला होगा। मुख्‍यमंत्री के इस बयान पर बिहार में सियासत गरमाती दिख रही है। राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) व कांग्रेस ने सरकार में मुख्‍यमंत्री की हैसियत को लेकर तंज कसा है। आरजेडी ने सलाह दी है कि नीतीश कुमार अब तेजस्‍वी यादव का राजतिलक कर राष्‍ट्रीय राजनीति में चले जाएं।

आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल विस्‍तार को लेकर दिए बयान पर कहा है कि बीजेपी नीतीश कुमार को घेरने में लग गई है। बीजेपी का मकसद नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को 43 से 13 सीटों पर लाना है। नीतीश कुमार को चेतावनी देते हुए उन्‍होंने कहा कि अभी भी समय है, वे तेजस्वी यादव का बिहार में राजतिलक कर खुद देश की राजनीति में चले जाएं।

मंत्रिमंडल विस्‍तार पर नीतीश कुमार के बयान पर कांग्रेस ने भी तंज कसा है। कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा है कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार अब असहाय प्राणी होकर रह गए हैं। मंत्रिमंडल विस्तार उनका विशेषाधिकार है, लेकिन इसके लिए वे राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ और बीजेपी के आदेश की प्रतीक्षा में हैं। इस बार उनकी अंतरात्‍मा नहीं जाग रही है। वे फिर अपनी अंतरात्मा जगाएं और मुख्‍यमंत्री पद से इस्तीफा दें।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

कोटा के छात्र ने पेपर खराब होने पर टॉयलेट क्लीनर पीकर आत्महत्या की कोशिश, इलाज के बाद बची जान

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (28 मार्च 2024) कोचिंग सेंटर कोटा से एक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-