Breaking News

ब्रेकिंग :बाजपुर में दुकानदार की हत्या में पुलिस कांस्टेबल सहित तीन गिरफ्तार,क्षेत्र में तनाव भारी पुलिस बल तैनात

बाजपुर । दुकानदार द्वारा सिगरेट के पैैसे मांगने पर पुुलि कांस्टेबल व उसके साथ आये दो लोगों ने पान के खोखे पर कार चढ़ा दी। जिसमें खोखा स्वामी  गंभीर घायल हो गया जिसकी कि उपचार के दौरान  हल्द्वानी में मौत हो गई। घटना यहाँ हल्द्वानी बस स्टेंड के समीप की है। जहाँ महेश रौहेला के पुत्र अजय रोहेला व गौरव रौहेला का पान का खोखा है। 

घटनाक्रम के अनुसार बीती रात तीन लोग खोखे पर सिगरेट पीने के लिए कार से आये थे। जब खोखा स्वामी ने सिगरेट के पैसे मांगे तो आरोपियों ने खोखे पर कार चढ़ा दी। जिसमें गौरव रोहेला बुरी तरह घायल हो गया। घायल गौरव को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी चिकित्सालय में ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई। मामले में  अजय रोहेला की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। 

घटना से गुस्साये लोगों ने गौरव के शव को कोतवाली गेट पर रखकर प्रदर्शन किया। उधर इस घटना से शहर में काफी आक्रोश फैल गया। इस बीच पुलिस ने आरोपी पुलिस कांस्टेबल प्रवीन कुमार उसके साले जीवन व गौरव कुमार के विरूद्ध आईपीसी की धारा 302,,504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। और तीनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। 

लोगों के आक्रोश को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से पुलिस बल बुला लिया गया है। उधर मामले की जांच काशीपुर कोतवाल संजय पाठक को सौंप दी गई है। 

उधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने कहा है कि अभियुक्त कॉन्स्टेबल प्रवीण थाना बाजपुर व गौरव राठौर निवासी बाजपुर की गिरफ्तारी की गई है ।पुलिस दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त दंडात्मक कारवाही करेगी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से अनुुरोध किया है कि  कानून व्यवस्था ना बिगाड़े, शांति बनाए रखें एवं पुलिस का सहयोग करें।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तरकाशी में तीनों विधानसभाओं में सुबह से ही मतदाताओं में अपने मतदान करने की लग रही भीड़

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (19 अप्रैल 2024) उत्तरकाशी: उत्तरकाशी लोकसभा चुनाव के …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-