Breaking News

बड़ी खबर :केंद्रीय मंत्री, भाजपा सासंद और विधायकों ने कोरोना से निपटने में लापरवाही का लगाया आरोप

@शब्द दूत ब्यूरो

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक तरफ प्रदेश में कोरोना संक्रमण से निपटने के इंतजामों को बेहतर बता रहे हैं। लेकिन उनकी अपनी ही पार्टी के विधायक और केन्द्रीय मंत्री के पत्र बताते हैं कि राज्य में कोरोना से निपटने के इंतजामों में भारी खामियां हैं जिसका नतीजा जनता भुगत रही है।

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में शिकायत की है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी फोन तक रिसीव नहीं करते ।केन्द्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य उपकरणों वेंटिलेंटर आक्सीमीटर व अन्य जरूरी साजो-सामान की कालाबाजारी हो रही है।

चार दिन के अंदर दो विधायकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि उनके जिलों में ऑक्सीजन व अन्य जरूरी संसाधनों की कमी है। इस कारण लोग मर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मोहम्मदी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर दावा किया है कि ऑक्सीजन की गंभीर कमी ने उनके क्षेत्र में कई लोगों की जान ले ली है।

बता दें कि दो मई को बस्ती जिले के रूदौली के विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने भी ऐसा ही पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया था कि जिले के कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण मरीज दम तोड़ रहे हैं। 

विधायक ने बस्ती जिले के प्राथमिक और सामुदायिक चिकित्सा केंद्रों के अलावा विभिन्न अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन, जांच किट, बेड की उपलब्धता जैसी सुविधाओं को मरीजों को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुहैया कराने में देरी का आरोप लगाया है।

इससे पहले कानपुर से भाजपा सासंद सत्यदेव पचौरी भी स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही को लेकर सीएम को पत्र लिख चुके हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बीजेपी ने बंगाल में रामनवमी पर भड़काई हिंसा: ममता बनर्जी

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (18 अप्रैल 2024) पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-