Breaking News

अजबगजब बीमारी :सैंडविच खाने के बाद पांच साल से लगातार फार्ट (पाद) से परेशान शख्स ने दुकानदार पर किया केस

@शब्द दूत ब्यूरो (26 जुलाई 2022)

उसने दिसंबर 2017 में बाजार में एक दुकान पर हैम रोल (सैंडविच) खाया था। तबसे वह अनियंत्रित फार्ट (पादने) से परेशान है और उसने दुकानदार पर 10 लाख के हर्जाने का केस कर दिया है।

यह दिलचस्प मामला ब्रिटेन का है। टायरोन प्रेड नामक शख्स अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ब्रिटेन के बर्मिंघम में क्रिसमस के अवसर पर 2017 में बाजार गये थे। इस दौरान उन्होंने एक फूड स्टॉल से सैंडविच खरीदकर खाया।

टायरोन के मुताबिक सैंडविच खाने के बाद से उनके पेट में दर्द हुआ, उल्टियां आईं और दस्त लग गए। तब से लगातार उन्हें फार्ट की समस्या रहने लगी।

टायरोन के वकील का कहना है कि सैंडविच खाने के बाद से ही उनके क्लाइंट का पेट सही नहीं है और उनके गैस बनती है। टायरोन के पेट से अजीबों-गरीब आवाजें आती हैं और उन्हें पब्लिक लाइफ में शर्मिंदा होना पड़ता है। कई बार इस परेशानी की वजह से उनकी रातों की नींद भी खराब हो गई। इस मामले में कोर्ट में सुनवाई जारी है।इस शख्स का कहना है कि उसने एक फूड स्टॉल से सैंडविच खाया था। इसके बाद उसे फार्ट की दिक्कत शुरू हुई और पेट से अजीबों-गरीब आवाजें आने लगीं। इसके बाद इस शख्स ने दुकानदार के खिलाफ केस कर दिया और 10 लाख रुपए हर्जाना मांगा। जब इस शख्स ने कोर्ट में जज के सामने अपनी दलीलें दी तो जज साहब भी हैरान रह गए।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

क्या नेता यूपीएससी के जरिये चुने जाएँ ?चुनावी प्रक्रिया के दौर में वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की कलम से

🔊 Listen to this चूंकि मै किसी राजनीतिक दल का प्रचारक नहीं हूँ इसलिए मुझे …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-