Breaking News

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दान में दिए 5 लाख रुपए

@शब्द दूत ब्यूरो

नई दिल्ली। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए 15 जनवरी से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह अभियान शुरू किया गया है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिला था, जहां राष्ट्रपति ने राम मंदिर निर्माण के लिए पांच लाख 100 रूपए का दान दिया।

बता दें कि जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने धन एकत्र करने का अभियान शुरू किया है, जो 27 फरवरी तक पूरे देश भर में चलेगा। इस अभियान के तहत पांच लाख से ज्यादा गांवों में 12 करोड़ से ज्यादा परिवारों से संपर्क साधा जाएगा और उनसे चंदा मांगा जाएगा।

राष्ट्रपति कोविंद के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दान दिया है। उन्होंने विश्व हिंदु परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनायक राव देशमुख जी को एक लाख रुपए का चेक दिया।

बता दें कि नवंबर, 2019 में राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद पिछले साल जून में यहां पर मंदिर के लिए शिलान्यास कराया गया था। राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट देख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मंदिर का शिलान्यास किया था। जल्द ही इसके निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

‘मुझे हैरानी होती है जब पीएम ऐसा कहते हैं’, केरल में बोले राहुल गांधी

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (18 अप्रैल 2024) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-