Breaking News

काशीपुर :हेमपुर इस्माइल अतिक्रमण मामला, मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों से आशियाना न उजाड़ने की फरियाद,प्रशासन बोला हाईकोर्ट के आदेश का पालन होगा

काशीपुर ।  ग्राम हेमपुर इस्माइल में बसे चालीस परिवारों को अतिक्रमण की जद में आने पर हटाने की कार्रवाई से पहले आज प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान वहां रह रहे लोगों ने आशियाना छिनने के डर से प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष गुहार लगाई कि उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन लोगों को वहाँ से न उजाड़ा जाये।

आज संयुक्त मजिस्ट्रेट तथा मुख्य नगर आयुक्त गौरव सिंघल, तहसीलदार विपिन चंद्र पंत, पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर तथा सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल मौके पर पहुंचे। यहाँ बता दे कि कि गत सोमवार को प्रशासन ने इन लोगों को नोटिस देकर जगह खाली करने को कहा था। इसी का निरीक्षण करने तथा आगामी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की रणनीति तय करने के लिए प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची थी।

संयुक्त मजिस्ट्रेट तथा मुख्य नगर आयुक्त गौरव सिंघल ने शब्द दूत को बताया कि हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन में यहाँ से अतिक्रमण हटाया जाना हैं। मौके पर इन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के फार्म भी दिये गये हैं। उन्हें कहा गया है कि फार्म भरकर निगम में जमा करें जिनके पास अपने आवास नहीं व भूमिहीन लोगों को इस योजना के तहत नियमानुसार आवास दिये जायेंगे। 

उधर अतिक्रमणकारियों का आरोप है कि कुछ लोगों ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत कर उन्हें अतिक्रमणकारी साबित कर दिया है। अब यह लोग भी इस मामले में न्यायालय जायेंगे। इस अवसर पर मौजूद अतिक्रमणकारियों में जनार्दन सिंह, लल्लन गुप्ता, राजवीर, श्रीमती मीना, राजन, ओमपाल, सतीश, करन सिंह, कृपाल सिंह, विमला, सतपाल, तीरथ, सुरेंद्र शाह, विरेंद्र शाह, रामप्रवेश, पुषपेंन्द्र, योगेन्द्र,सुखराम, भगवानदास, रंगलाल, काली चरन, बबलू, किशोर, हरबंश, सुरेश यादव तथा विजय गुप्ता आदि ने प्रशासन की टीम के समक्ष अपनी व्यथा सुनाई।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तरकाशी में तीनों विधानसभाओं में सुबह से ही मतदाताओं में अपने मतदान करने की लग रही भीड़

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (19 अप्रैल 2024) उत्तरकाशी: उत्तरकाशी लोकसभा चुनाव के …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-