Breaking News

अमेरिका पर छा गए भारतीय मूल के अमेरिकी, बोले राष्ट्रपति जो बाइडेन

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने प्रशासन में अनेक भारतीय-अमेरिकियों की तैनाती की ओर इशारा करते हुए कहा कि भारतीय-अमेरिकी देश पर छा रहे हैं। राष्ट्रपति पद संभालने के बाद 50 दिन से भी कम समय में जो बाइडेन ने कम से कम 55 भारतीय-अमेरिकियों को शीर्ष पदों पर नियुक्त किया है। जिनमें अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा में उनके भाषण लेखक से लेकर सरकार के हर विभाग में तैनाती भारतीय-अमेरिकी शामिल है।

हाल ही में पर्सीवरेन्स रोवर की मंगल ग्रह पर ऐतिहासिक लैंडिंग से जुड़े रहे नासा के विज्ञानियों के साथ वर्चुअल बातचीत के दौरान जो बाइडेन ने कहा, “भारतीय मूल के अमेरिकी देश पर छा रहे हैं। आप स्वाति मोहन, मेरी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, मेरे स्पीच राइटर विनय रेड्डी।”

नासा के मार्स 2020 मिशन के कंट्रोल ऑपरेशन, नेवीगेशन और गाइडेन्स का नेतृत्व भारतीय-अमेरिकी विज्ञानी स्वाति मोहन कर रही हैं। 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले जो बाइडेन ने कम से कम 55 भारतीय-अमेरिकियों को प्रशासन में अहम पदों पर नियुक्ति देकर इतिहास रच डाला है। इनमें उपराष्ट्रपति कमला हैरिस शामिल नहीं हैं, क्योंकि वह निर्वाचित पद है। इस सूची में नीरा टंडन भी शामिल नहीं हैं, जिन्होंने एक ही दिन पहले प्रबंधन व बजट से जुड़े व्हाइट हाउस कार्यालय के निदेशक पद से नामांकन वापस ले लिया है।

इनमें लगभग आधी संख्या महिलाओं की है, और इनमें से कई व्हाइट हाउस में ही तैनात हैं। अब तक, ओबामा-बाइडेन प्रशासन (2009-2017) ने सबसे ज़्यादा भारतीयों को नियुक्त करने का रिकॉर्ड कायम किया था। उसके बाद पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन भी पीछे नहीं रहा, और उस दौरान पहली बार किसी भारतीय-अमेरिकी को कैबिनेट रैंक देकर और नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में नियुक्त किया गया था।

जो बाइडेन प्रशासन ने पहले 50 दिनों में ही पहली बार इतनी बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकियों की नियुक्तियां की हैं। पिछले ही सप्ताह डॉ विवेक मूर्ति ने अमेरिकी सर्जन जनरल के तौर पर सीनेट कमेटी के समक्ष टेस्टिफाई किया है, जबकि वनिता गुप्ता का डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस में एसोसिएट अटॉर्नी जनरल के तौर पर कन्फर्मेशन हियरिंग भी तय है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भूटान को मजबूत करता जा रहा भारत, चीन की सारी चालबाजी फेल!

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (27 मार्च, 2024) भारत ने मंगलवार को भूटान …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-