Breaking News

काशीपुर :अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने किया चित्रगुप्त पूजन समारोह आयोजित

काशीपुर।  अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा आज कायस्थ समाज के आराध्य श्री चित्रगुप्त महाराज के पूजन पर  एक कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम के दौरान संस्थाध्यक्ष गौरव सक्सैना ने बताया कि चित्रगुप्त महाराज प्रमुख हिंदु देवताओं में से एक हैं ।वेदो एवं पुराणो में चित्रगुप्त जी को पाप पुण्य का लेखा जोखा रखने वाले एवं न्याय करने वाले बताया गया है । पूजन के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में संगीत एवं नृत्य के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं नें अपनी प्रस्तुति दी जिसमें शहर की इशिका सक्सैना , जो कि अपनी सुरीली आवाज के लिए जानी जाती हैं, की प्रस्तुति को सभी ने विशेष रूप से सराहा ।

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर संस्था के कुमाऊं प्रभारी प्रमोद सक्सैना एवं प्रदेश संगठन मंत्री मुरारी प्रसाद श्रीवास्तव उपस्थित रहे जिन्होनें कार्यक्रम के आयोजन की सराहना करते हुए कायस्थ समाज को एकजुट रहने का संदेश दिया साथ ही कैप्टन बनने पर हेमंत सक्सैना तथा स्वीमिंग में सीनियर स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने पर चित्रांश सक्सैना को सम्मानित किया ।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे संस्था सचिव अभिताभ सक्सैना नें महासभा के उद्देश्यो को सभी के समक्ष रखते हुए सभी से उन उद्देश्यों की प्राप्ति हेतू एकजुट होकर प्रयास करने की अपील की।

इसके साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संजय सक्सैना ने संस्था के प्रयासो को सराहते हुए सभी बाल कलाकारो की हौसला अफज़ाई की एवं सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।

इस मौके पर संरक्षक नरेंद्र सक्सैना ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील सक्सैना , आनंद प्रकाश कुलश्रेष्ठ, महामंत्री नीरज सक्सैना , कोषाध्यक्ष कुलदीप श्रीवास्तव, आय व्यय निरीक्षक विन्तेश सक्सैना , सुधीर जौहरी , कामिनी श्रीवास्तव, सुनील सक्सैना , हेमंत सक्सैना , किशन अवतार सक्सैना , चित्रांश, कुहू , देवम, निष्ठा , तुलिका आदि उपस्थित रहे ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड: हाईकोर्ट ने किए बड़े पैमाने पर तबादले, स्कंद कुमार त्यागी बने यूएस नगर के जिला एवं सेशन जज

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (24 अप्रैल, 2024) पूरे देश में लोकसभा चुनाव …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-