Breaking News

सैकड़ों आप कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे,पुलिस का बलपूर्वक प्रयोग से महिला कार्यकर्ता हुई बेहोश, किसान बिल के विरोध में विधानसभा कूच की कोशिश में कई गिरफ्तार

देहरादून। आज एकदिवसीय विधानसभा सत्र के दिन आम आदमी पार्टी विपक्ष की भूमिका में दिखाई दी। आप के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तीन अलग अलग गेट से विधानसभा घेराव का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने इनको बैरिकेड पर ही रोक दिया जिसके बाद पुलिस और आप कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोंक झोंक भी हुई। इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।

कृषि विधेयक और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज एकदिवसीय सत्र के दौरान विधानसभा कूच किया। इस बार आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नई रणनीति के तहत प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में अलग अलग तीन रास्तों जहां पर बैरिकेड लगा था वहां से अंदर जाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस से उनकी नोक झोंक हुई।

एक तरफ डिफेंस कॉलोनी गेट से आप के अध्यक्ष एस एस कलेर, हेमा भंडारी, हिमांशु पुंडीर मोर्चा संभाले थे जिनकी पुलिस से काफी देर तक नोंक झोंक होने के बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया और सुद्धोवाला जेल लेे गए जहां उन पर मुकदमा दर्ज कर रिहा कर दिया। इस दौरान पुलिस ने बलपूर्वक प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को पीछे धकेला जिसमें आम आदमी पार्टी महिला कार्यकर्ता बेहोश हो गई और प्रदेश अध्यक्ष के गले पर भी पुलिस द्वारा प्रहार हुआ।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष कलेर ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि संसद में पास हुए काले कानून को लेकर ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने विधानसभा का घेराव किया है, बिल को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की सांठगांठ हो चुकी है और जो काम विपक्ष को करना चाहिए था वह काम आम आदमी पार्टी कर रही है, आम आदमी पार्टी ने कहा कि वे भाजपा की दमनकारी नीतियों, लाठी-डंडों से नहीं डरती, और आम आदमी पार्टी आगे भी जनता के हक हकूकों के लिए संघर्ष करती रहेगी।

वहीं दूसरी ओर से मोर्चे पर मंसूरी विधानसभा प्रभारी नवीन पिरशाली, रायपुर प्रभारी उमा सिसोदिया, डोईवाला प्रभारी मौजूद रहे जिन्होंने विधानसभा के मुख्य प्रवेश वाली सड़क से अपने कार्यकर्ताओं के साथ अंदर जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उनको मौके पर रोक दिया जहां उन्होंने धरने पर बैठ कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

कार्यकर्ताओं में दर्जनों किसान, बेरोजगार युवा और महिलाएं मौजूद थीं जिन्होंने मौके पर सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मसूरी विधानसभा प्रभारी,नवीन पिरशाली और डोईवाला विधानसभा प्रभारी ने सरकार की नीतियों को जमकर कोसा। उन्होंने कहा ये सरकार पूरी तरह दमनकारी नीतियों पर उतर आई है और इसको जनहित के मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है। जीरो टॉलरेंस की इस सरकार में ना स्वरोजगार मिल रहा, ना नौकरी बस अपनों पर ही ये सरकार मेहरबान है। आम आदमी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है और जनहित के मुद्दों को लेकर ऐसे ही सड़कों पर उतरती रहेगी। तीसरी तरफ फव्वारा चौक से कैंट विधानसभा प्रभारी रवींद्र आनंद, महासचिव विशाल चौधरी ,संजय भट्ट के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने यहां से भी रैली निकाली और सरकार को जगाने का काम किया। यहां मौजूद सैकड़ों आप कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने रिस्पना पुल पर बैरिकेड लगा के रोक दिया और उनको आगे बढ़ने नहीं दिया। इस दौरान भी पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच नोंक झोंक हुई लेकिन पुलिस ने बलपूर्वक आप कार्यकर्ताओं को यहीं पर रोक दिया।

आप कार्यकर्ता यहां भी धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं का सरकार के विरुद्ध आक्रोश देखने लायक था। इस दौरान आप प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि संसद में जो काला विधेयक पास किया गया है आज आम आदमी पार्टी विधानसभा का घेराव कर इस बिल का विरोध करती है और सरकार से अपील करती है की इस बिल को तत्काल रुप से वापस लिया जाए और मंडी और मंडी समिति का जो प्रारूप था उसे पहले के जैसा ही किया जाए। प्रदेश के छोटे तबक़े का किसान अपनी फसल बमुश्किल देहरादून तक पहुँचा पाता है फ़िर वो कैसे अपनी फसल को प्रदेश के बाहर बेच पायेगा, अगर बिल को लागू किया गया तो किसान और गरीब हो जाएगा और सिर्फ पूंजीपति ही और अमीर होंगे। रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि विपक्ष की जो भूमिका कांग्रेस को निभानी चाहिए थी वह भूमिका आम आदमी पार्टी धरातल पर उतर कर निष्काम भाव से निभा रही है और जनता के हितों की रक्षा के लिए आगे भी निभाती रहेगी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

तो कांग्रेस का हाथ छोड़ने के बाद अब दीपक बनाएंगे ‘तिवारी कांग्रेस’

🔊 Listen to this हल्द्वानी: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता के पद से इस्तीफा देने के बाद …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-