Breaking News

महावीर इंटरनेशनल दिल्ली का कोरोना में राहत अभियान जारी

@शब्द दूत ब्यूरो

नई दिल्ली। कोरोना काल में जरूरतमंदों को मदद करने की मुहिम में जोरशोर से जुटा हुआ है महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली। इस कड़ी में 23 जुलाई, 2020 को संस्था ने नेशनल शेड्यूल्ड कास्ट डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कारपोरेशन (NSFDC) द्वारा प्रायोजित 750 राशन किट में से कुल 197 किट यमुना खादर के 7 और यमुना खादर के 8 स्थानों में सब्जी उगाने और सब्जी बेचने वाले जरूरतमंद परिवारों को वितरित किए। इन राशन किटों में प्रति 4 लोगों के परिवार के लिए 20 से 25 दिनों के लिए पर्याप्त भोजन सामग्री समाहित की गई है।

इससे पूर्व 23 जुलाई, 2020 को पूर्वी दिल्ली के रेनी वैल 7 और 8 में महावीर इंटरनेशनल के वीएन शर्मा और दिनेश जैन द्वारा बटरफ्लाई एडुफील्ड, सिकंदराबाद, तेलंगाना द्वारा प्रायोजित 197 फेस शील्ड भी बांटे गए।

महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली के अध्यक्ष वित्त और पूर्व भविष्यनिधि आयुक्त वीएन शर्मा के अनुसार इससे पूर्व जुलाई माह की 12 और 19 तारीख को भी संस्था ने NBCFDC द्वारा प्रायोजित 32 राशन किट पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर, मंडावली और 30 किट न्यू अशोक नगर में वितरित किए गए।

इसके अतिरिक्त 19 जुलाई को महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली की वीरा विज़न डिवीज़न की अध्यक्ष श्रीमती अलका जैन के प्रयास से SAFEX द्वारा 100 किट प्रायोजित किए गए। जिनमें से 57 किट मंडावली-विनोद नगर, 30 किट न्यू अशोक नगर तथा 07 किट दक्षिणी दिल्ली के हौजरानी में वितरित किए गए। वीएन शर्मा ने बताया कि किट वितरण का लाभ लोहार, कूड़ा बीनने वाले, सब्जी विक्रेता, बेघर और बेरोजगार परिवारों को मिला।

NSFDC के प्रबंध निदेशक के नारायण, मुख्य प्रबंधक टी सतीश, महावीर इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष तथा रेलवे बोर्ड के सलाहकार  रंजन जैन, रेलवे बोर्ड के सलाहकार, सचिव दिनेश जैन, वीएन शर्मा, अध्यक्ष वित्त, के समवेत प्रयास से ये राशन किट वितरित हो पाए।

इस कार्यक्रम की कड़ी में उत्तराखंड मानव सेवा समिति (UKMSS) के अध्यक्ष वीएन शर्मा ने बताया कि 5 जुलाई, 2020 को 30 राशन किट तथा 29 मई को 15 राशन पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर में UKMSS वितरित किए गए। इससे पूर्व लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार जरूरतमंदों को 170 राशन किट दिल्ली के शास्त्री नगर, आजादपुर, नरेला, पालम, नवादा, उत्तम नगर, महावीर एन्क्लेव, हरी नगर, विनोद नगर, खिचड़ीपुर, मंडावली में वितरित किए गए।

गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली वीरा विज़न डिवीज़न की श्रीमती अलका जैन के नेतृत्व में अब तक 1.52 लाख फ़ूड पैकेट्स,15007 पैकेज्ड पानी की बोतल, 26000 मास्क, 2550 राशन किट, 20000 सैनिटरी पैड तथा बेबी किट इत्यादि का भी वितरण किया गया।

समय-समय पर राशन किट वितरण कार्यक्रम आयोजित करने में  डीएस सजवाण, राहुल सजवाण, विनोद ध्यानी, राजकुमार कबटियाल तथा श्रीमती उर्मिला जैसे समाजसेवियों ने विशेष भूमिका निभाई। वितरण समिति में श्रीमती गीता रावत, पार्षद,  हरिपाल रावत, AICC संयुक्त सचिव, एमएस रावत, चेयरमैन, मयूर पब्लिक स्कूल, बीएन ढोंढियाल, पूर्व सहायक आयकर आयुक्त तथा वरिष्ठ समाजसेवी अनिल पंत ने यथासंभव सहयोग दिया।

वीएन शर्मा के मुताबिक 31 जुलाई, 2020 को दोपहर 12.30 बजे यमुना खादर के पंटून पुल (मयूर विहार मेट्रो स्टेशन के सामने) के समीप 150 परिवारों को NSFDC द्वारा प्रायोजित सामग्री का वितरण किया जाएगा। NBCFDC द्वारा इन प्रत्येक राशन किटों में 14 सैनिटरी पैड, 4 साबुन की टिकिया तथा 2 मास्क भी रखे गए हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

पहले ASI पर दागीं गोलियां, फिर खुद भी मरा…25 हजार के लिए दिल्ली में सरेआम शूटआउट

🔊 Listen to this उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी इलाके में एक शख्स ने सरेआम …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-