ब्रेकिंग-आपदा राहत में लगा हैलीकॉप्टर क्रैश तीन की मौत
August 21, 2019866 Views
उत्तरकाशी ।आपदा राहत सामग्री लेकर जा रहा हेलीकाप्टर क्रैश होने से तीन लोगों की मौत हो गई। घटना तार से टकरा कर हुई है।
जानकारी आ रही है कि उत्तरकाशी के मोल्डी गांव में हैरिटेज कंपनी का हैलीकॉप्टर आपदा पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर आ रहा था कि बिजली के तार से टकरा गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत की खबर है। एसडीआरएफ के आई जी संजय गुज्याल ने घटना की पुष्टि की है। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।