Breaking News

काशीपुर : सेना में भर्ती की तैयारियों के लिए एटीएम काटने की कोशिश की, पकड़ में आये अभियुक्तों ने बताया

काशीपुर । सेना में भर्ती की तैयारी के लिए एटीएम तोड़ने का प्रयास किया था। ये खुलासा आज यहाँ एएसपी राजेश भट्ट ने बीती 27 सितंबर को बाजपुर रोड पर सेठी पेट्रोल पंप के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के ताले तोड़ने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जानकारी देने के दौरान किया। मामले की रिपोर्ट बैंक के शाखा प्रबंधक पीयूष कुमार ने दर्ज करायी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली थी। 

पकड़ में आये चार अभियुक्तों ने पुलिस को पूछताछ में यह बताया कि खुद को सेना में भर्ती कराने की तैयारियों के लिए पैसे की जरूरत के चलते उन लोगों ने वारदात को अंजाम दिया था। लेकिन अच्छे हथियार न होने की वजह से वह एटीएम से पैसा चुराने में कामयाब नहीं हो सके। 

पकड़ में आये अभियुक्तों के नाम गुड्डू पुत्र कल्लू सिंह  तथा संजीव पुत्र भूकन सिंह निवासीगण खड़गपुर देवीपुरा तथा कमल पुत्र रामकिशोर निवासी टांडा थाना भगतपुर मुरादाबाद व दीपक पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासी रामोवाला गणेश थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद हैं। चारों अभियुक्त 21 से 24 वर्ष की आयु के हैं।

 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

लोकसभा चुनाव का मतदान शुरू लोगों में भारी उत्साह

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (19 अप्रैल 2024) जसपुर: लोकतंत्र के महापर्व में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-